महिलाओं को ज्यादा नींद की जरूरत?

4 Sept 2024

Author: Shivangi

एक व्यक्ति को कम से कम 7 से 9 घंटे की नींद लेनी चाहिए. हालांकि, लोगों की उम्र के हिसाब से नींद की जरूरत बदलती रहती है. जैसे महिलाओं को पुरुषों से ज्यादा नींद की जरूरत होती है.

नींद  

Image Credit: Pexels

अच्छी नींद लेने से हमारा दिमाग अच्छे से काम करता है. दिल मजबूत रहता है, त्वचा और बाल बढ़िया होते हैं. इसके अलावा, हमारा स्ट्रेस भी कम होता है.

दिल और दिमाग  

Image Credit: Pexels

नींद पूरी नहीं होने से थकान महसूस होती है और अल्ज़ाइमर का खतरा होता है. आगे चलकर दिल की बीमारियां भी हो सकती हैं.

अल्ज़ाइमर  

Image Credit: Pexels

चैन की नींद सभी को चाहिए, फिर भी महिलाओं को थोड़ी ज्यादा जरूरत होती है.

चैन की नींद  

Image Credit: Pexels

महिलाओं में एस्ट्रोजन नाम का एक हॉर्मोन होता है, जिसकी वजह से पीरियड्स के दौरान कई बार नींद खुलती है. यह समस्या प्रेग्नेंसी और मेनोपॉज में भी होती है.

हॉर्मोंस

Image Credit: Pexels

महिलाओं के शरीर में हॉर्मोंस के इधर-उधर होने से सर्केडियन रिदम भी इधर-उधर होता है.

सर्केडियन रिदम  

Image Credit: Pexels

सर्केडियन रिदम तय करता है कि हमें कब नींद आएगी, थकान होगी, और कब भूख लगेगी. इसलिए महिलाओं को ज्यादा नींद चाहिए होती है.

थकान  

Image Credit: Pexels

स्लीप फाउंडेशन के मुताबिक, महिलाओं को पुरुषों से 11 मिनट ज्यादा नींद की जरूरत पड़ती है. एक अन्य रिसर्च में इसी नंबर को बढ़ाकर 20 मिनट ज्यादा बताया गया.

स्लीप फाउंडेशन  

Image Credit: Pexels