30 March 2025
Author: Shivangi
डार्क सर्कल को कम करने के लिए लोग महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन कुछ घरेलू उपाय हैं, जिनसे डार्क सर्कल को कम किया जा सकता है.
Image Credit: Credit name
खीरे के स्लाइस काटकर अपनी आंखों पर कुछ मिनटों तक रखें. इससे डार्क सर्कल कम होते हैं. इसके अलावा, आंखों को आराम भी मिलता है.
Image Credit: Credit name
कम नींद लेने से भी आंखों के नीचे डार्क सर्कल आ जाते हैं. इसलिए कम से कम 7 से 8 घंटे की नींद जरूर लेनी चाहिए.
Image Credit: Credit name
पानी खूब पिएं. इसके अलावा, विटामिन C, विटामिन K और आयरन से युक्त चीजों का सेवन करना चाहिए.
Image Credit: Credit name
टी बैग ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करता है. डार्क सर्कल को कम करने के लिए अपनी आंखों पर ग्रीन टी बैग का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
Image Credit: Credit name
रात में सोने से पहले अपनी आंखों के नीचे बादाम के तेल से कुछ मिनटों तक मसाज करें. यह डार्क सर्कल को कम करने में मदद करता है.
Image Credit: Credit name
आलू के रस में नेचुरल ब्लीच होता है. जो डार्क सर्कल को कम करने में फायदेमंद माना जाता है.
Image Credit: Credit name
गुलाब जल त्वचा को ठंडक देने में मदद करता है और डार्क सर्कल को कम करने में असर दिखाता है. इसके अलावा, यह त्वचा से जुड़ी अन्य समस्याओं को भी कम करने में मदद करता है.
Image Credit: Credit name