घर में हट जाएगी त्वचा की टैनिंग 

11 April 2025

Author: Shivangi 

गर्मियों में धूप में त्वचा अक्सर टैन हो जाती है जिसे कम करने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे अपनाए जा सकते हैं.

टैन

Image Credit: Pexels

ऐसा माना जाता है कि नींबू के रस से त्वचा की टैनिंग कम होती है. नींबू के रस के साथ 1 से आधा चम्मच शहद मिला द. कुछ देर तक मिश्रण को अपनी त्वचा पर ही रहने दें.

नींबू

Image Credit: Pexels

हल्दी और दही को त्वचा पर लगाकर 20 मिनट तक रहने दें. ये त्वचा से टैन को हटाने में मदद करता है.

हल्दी और दही

Image Credit: Pexels

बेसन में दूध या गुलाब जल मिलाकर लगाने से भी टैन को हटाने में मदद मिलती है.

बेसन

Image Credit: Pexels

आलू के रस में कैटेकोलेज़ नामक एंजाइम पाया जाता है. जो त्वचा के रंग को हल्का करने में मददगार माना जाता है.

आलू का रस

Image Credit: Pexels

खीरा त्वचा को हाइड्रेट रखता है. सनबर्न से राहत दिलाता है. इसके अलावा टैन को कम करने में भी मदद करता है.

खीरे

Image Credit: Pexels

चंदन पाउडर में गुलाब जल मिला लें, फिर इन दोनों के पेस्ट को अपनी त्वचा पर कुछ देर लगाकर धो लें. इससे त्वचा को ठंडक मिलती है और टैन भी कम होता है.

चंदन और गुलाब जल

Image Credit: Pexels

पपीते में कुछ ऐसे एंजाइम पाए जाते हैं, जो त्वचा के रंग को निखारते हैं, इसके अलावा यह टैन को भी कम करता है.

पपीते

Image Credit: Pexels