तेज धूप में
सनबर्नसे कैसे बचें?

By Manasi Samadhiya

Publish Date: 17-04-2023

बेसन, हल्दी और नींबू

इन तीनों का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाने से टैनिंग दूर हो सकती है. इस पैक को आप थोड़ा ठंडा कर लगाएंगे तो काफी फ्रेश फील होगा. 

एलोवेरा

एलोवेरा जेल स्किन के लिए काफी अच्छा माना जाता है. इसलिए गर्मियों में चेहरा धोने के बाद सबसे पहले ऐलोवेरा जेल लगाएं.

दूध, शहद और नींबू

दूध, शहद और नींबू का मिक्स भी स्किन के लिए बहुत अच्छा है. इसे मिलाकर रुई से चेहरे पर लगाएं.

दही और हल्दी

दही और हल्दी दोनों ही क्लेंजिंग के लिए काफी बढ़िया हैं. इससे टैनिंग और सनबर्न का असर कम होता है.

चंदन और गुलाब जल

चंदन की ठंडक तो दिमाग को भी हल्का कर देती है. इसे गुलाब जल में मिलाकर फेस पैक बनाएं और जहां भी टैनिंग हो वहां पर लगाएं.

टी बैग्स

सनबर्न से तुरंत राहत पाने के लिए टी बैग्स को भी स्किन पर लगाया जा सकता है. खासकर आंखों की जलन के लिए ये काफी फायदेमंद होते हैं.

नारियल का तेल 

इसे आपको सिर्फ सोने के पहले लगाना है. ये चेहरे की ड्रायनेस को कम करेगा और स्किन को मॉइस्चुराइज रखेगा. 

आइसिंग 

सनबर्न की समस्या से राहत पाने के लिए चेहरे पर आइस फेशियल भी किया जा सकता है. बर्फ को डायरेक्ट त्वचा पर लगाने की जगह इसे कपडे में बांधकर स्किन पर लगाएं.

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more