हीटस्ट्रोक जानलेवा हो सकता है 

25 April 2025

Author: Shivangi

हीटस्ट्रोक तब होता है, जब बॉडी काफी गर्म हो जाती है. जिसे काबू करना भी आसान नहीं होता है. आमतौर पर ये कड़ी धूप, लंबे समय तक व्यायाम और धूप में लंबे समय तक चलने से होता है.  

हीटस्ट्रोक 

Image Credit: Pexels

हीट स्ट्रोक से बचने के लिए शरीर में पानी की कमी नहीं होने दें. खूब मात्रा में पानी पिएं.  

हाइड्रेटेड  

Image Credit: Pexels

गर्मियों में धूप से बचने की हरसंभव कोशिश करें. कहीं बाहर जा रहे हों तो छाता का इस्तेमाल जरूर करे

धूप  

Image Credit: Pexels

बाहर जब भी निकलें, कोशिश करें ठंडी जगह पर ही रुकने की.

ठंडी जगह  

Image Credit: Pexels

गर्मियों में सूती के कपड़े पहनें. टाइट और गाढ़े रंग के कपड़े पहनने से बचें.  

सूती

Image Credit: Pexels

बच्चे, बूढ़े और पेट एनिमल को गाड़ी में अकेले नहीं छोड़ें  

वाहन

Image Credit: Pexels

कोई भी फिजिकल वर्क कर रहे हों, तो बीच-बीच में ब्रेक लेते रहें.   

फिजिकल वर्क

Image Credit: Pexels

अगर थोड़ा भी असहज महसूस हो, अपने शरीर की आवाज जरूर सुनें. जरूरत पड़ने पर डॉक्टर से जरूर संपर्क करें. 

असहज महसूस 

Image Credit: Pexels