17 Jan 2023
Author: Shivangi
आप सबने कभी न कभी सूजी ज़रूर खाई होगी. कभी उसका मीठा हलवा बनाया होगा. सूजी जितनी ज़्यादा टेस्टी होती है. उतने ही इसके फायदे भी होते हैं.
Image Credit: Google
डाइटिशियन के मुताबिक सूजी में प्रोटीन और फाइबर होता है. ये दोनों ही शरीर के लिए बहुत ज़रूरी है. दरअसल, प्रोटीन खाने से मांसपेशियां मज़बूत होती हैं. हड्डियों को पोषण मिलता है.
Image Credit: Google
सूजी से इम्यून सिस्टम मज़बूत होता है. शरीर में नए सेल्स बनते हैं और पुराने सेल्स की मरम्मत होती है. वहीं फाइबर खाने से हाज़मा दुरुस्त रहता है और कब्ज़ की शिकायत दूर होती है.
Image Credit: Google
सर्दियों में कब्ज़ बहुत ही आम समस्या है. लेकिन, जब आप सूजी से बनी कोई चीज़ खाते हैं. तब कब्ज़ होने का रिस्क घटता है.
Image Credit: Google
सूजी में एंटीऑक्सीडेंट्स भी होते हैं. ये एंटीऑक्सीडेंट्स, फ्री रेडिकल्स को स्थिर बनाते हैं. उन्हें न्यूट्रिलाइज़ कर देते हैं.
Image Credit: Google
सूजी खाने से दिल को भी फायदा पहुंचता है. कैसे? इसमें मैग्नीशियम होता है. ये दिल की धड़कन को स्थिर बनाए रखता है और खून की नलियों को आराम देता है.
Image Credit: Google
ये ब्लड प्रेशर को भी कंट्रोल में रखता है. ताकि दिल पर कम दबाव पड़े. और, वो सही से काम करता रहे.
Image Credit: Google
हालांकि जिन्हें ग्लूटन सेंसेटिविटी है. या सीलिएक डिज़ीज़ है. उन्हें सूजी नहीं खानी चाहिए. क्योंकि सूजी में ग्लूटेन होता है. इससे उनके पेट में दिक्कत हो सकती है.
Image Credit: Google