शकरकंद खाने के फायदे 

30 Nov 2024

Author: Shivangi

स्वेटर पहनने का टाइम आ गया है. कुछ दिनों में कड़ाके की ठंड भी पड़ने लगेगी. ऐसे में ज़रूरी है ऐसी चीज़ें खाना, जो शरीर को हेल्दी रखें. हमारी इम्यूनिटी बढाएं.

इम्यूनिटी

Image Credit: Pexels

सर्दियों के मौसम में आप Sweet Potato खा सकते हैं. डाइटिशियन के मुताबिक शकरकंद में ज़रूरी विटामिंस, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं. इसमें फाइबर होता है. जिससे हाज़मा सुधरता है. कब्ज़ की दिक्कत नहीं होती. 

विटामिंस

Image Credit: Pexels

शकरकंद में मौजूद फाइबर की वजह से पेट देर तक भरा लगता है. इससे हम ओवरईटिंग नहीं करते. जिससे वेट लॉस में मदद मिलती है.

फाइबर 

Image Credit: Pexels

शकरकंद में कैलोरी और फैट भी कम होता है. 100 ग्राम शकरकंद में छियासी कैलोरी और 0.1 ग्राम फैट होता है. माने जो वज़न घटाने की कोशिश कर रहे हैं. उनके लिए शकरकंद सुपरफूड है.

फैट 

Image Credit: Pexels

शकरकंद में बीटा कैरोटीन होता है.  जो शरीर में जाकर विटामिन ए में बदल जाता है. और हमारी आंखों का ख्याल रखता है. बीटा कैरोटीन से इम्यूनिटी भी बूस्ट होती है.

बीटा कैरोटीन 

Image Credit: Pexels

एक मीडियम साइज़ के पके शकरकंद में लगभग 350 मिलीग्राम पोटैशियम होता है. ये हमारे दिन की ज़रूरत का करीब 12 परसेंट है. ये हमारे दिन की ज़रूरत का करीब 12 परसेंट है. 

पोटैशियम 

Image Credit: Pexels

शकरकंद में कई एंटीऑक्सीडेंट्स भी होते हैं. जो फ्री रेडिकल्स को न्यूट्रिलाइज़ कर देते हैं. 

एंटीऑक्सीडेंट्स 

Image Credit: Pexels

हालांकि शकरकंद में ऑक्सलेट होता है. ऐसे में जिनकी किडनी में स्टोन है या स्टोन होने का रिस्क है. वो डॉक्टर की सलाह पर ही शकरकंद खाएं.

किडनी 

Image Credit: Pexels