लंबी उम्र चाहिए तो रोज दौड़े 

29 Aug 2024

Author: Shivangi

फिट रहने के तमाम उपायों में दौड़ना सबसे आसान तरीका है. दौड़ने से सेहत को कई लाभ होते हैं. 

दौड़ना 

Image Credit: Pexels

एक स्टडी के मुताबिक रोज 10 से 5 मिनट दौड़ने से उम्र लंबी हो सकती है. इसके अलावा रनिंग से कैलोरीज बर्न करने में मदद मिलती है. 

स्टडी

Image Credit: Pexels

रोजाना थोड़ी देर दौड़ने से वजन कम करने में भी मदद मिलती है. 

वजन 

Image Credit: Pexels

जो लोग शुगर से जूझ रहे हैं. उनके लिए भी दौड़ना काफी फायदेमंद होता है. रनिंग हैबिट को अपनाने से शुगर लेवल मेन्टेन होता है. 

शुगर 

Image Credit: Pexels

दौड़ने से दिल के रोग का खतरा कम होता है. 

दिल के रोग

Image Credit: Pexels

दौड़ने से हड्डियां मजबूत होती है. जो ऑस्टियोपो- -रोसिस जैसी बीमारियों का खतरा कम करता है.

हड्डियां

Image Credit: Pexels

दौड़ने से पैरों की मांसपेशियों को मजबूत होने में मदद मिलती है.

मांसपेशियां

Image Credit: Pexels

ऐसा माना जाता है कि दौड़ने से तनाव कम होता है और मूड बेहतर होता है. 

तनाव

Image Credit: Pexels