किशमिश का पानी क्यों पीना चाहिए

25 Nov 2024

Author: Shivangi

आपने किशमिश कई बार खाई होगी. मगर कभी इसका पानी पिया है. सुबह-सुबह किशमिश का पानी पीना बड़ा फायदेमंद होता है. 

किशमिश 

Image Credit: Pexels

डॉक्टर के अनुसार किशमिश में फाइबर होता है. यानी इसका पानी पीने से खाना सही से पचता है. किशमिश  के पानी से कब्ज़ की दिक्कत दूर होती है. 

फाइबर 

Image Credit: Pexels

किशमिश में पोटैशियम और एंटीऑक्सीडेंट्स भी होते हैं. यानी इससे ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है और दिल की सेहत सुधरती है.

पोटैशियम 

Image Credit: Pexels

किशमिश में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट्स हमारे सेल्स को नुकसान से बचाते हैं. और, लंबे समय तक चलने वाली बीमारियां, जैसे दिल की बीमारियां और टाइप-2 डायबिटीज़ का रिस्क कम करते हैं.

एंटीऑक्सीडेंट्स

Image Credit: Pexels

इसका पानी पीने से स्किन भी अंदर से साफ होती है और चेहरे पर निखार आता है.

स्किन

Image Credit: Pexels

किशमिश में कैल्शियम और फॉस्फोरस होता है. जिससे हड्डियां मज़बूत बनती हैं. ऑस्टियोपोरोसिस जैसी बीमारियों का रिस्क कम होता है. दरअसल, ऑस्टियोपोरोसिस में हड्डियों के अंदर खोखलापन आ जाता है.

कैल्शियम

Image Credit: Pexels

किशमिश में आयरन होता है. आयरन हमारे लिए बहुत ज़रूरी है. अगर शरीर में आयरन की कमी हो तो हीमोग्लोबिन ठीक से नहीं बन पाता. इससे एनीमिया हो सकता है. 

आयरन 

Image Credit: Pexels

किशमिश का ग्लाइसेमिक इंडेक्स यानी GI भी कम होता है. ग्लाइसेमिक इंडेक्स का कम होना यानी, उस फल को खाने से कार्बोहाइड्रेट जल्दी ग्लूकोज़ में नहीं बदलता. जिससे ब्लड शुगर लेवल भी तेज़ी से नहीं बढ़ता. 

ब्लड शुगर

Image Credit: Pexels