मैग्नीशियम खाने से सेहत को क्या लाभ?

23 Oct 2024 

Author: Shivangi

ये मिनरल हमारे बड़े काम का होता है. ये हाई ब्लड प्रेशर कम करता है. नींद की क्वालिटी सुधारता है. मूड ठीक करता है. इलेक्ट्रोलाइट्स यानी मिनरल्स का बैलेंस बनाए रखता है. ये ब्रेन, मसल्स और नर्व्स के कामकाज के लिए भी ज़रूरी है.

मैग्नीशियम

Image Credit: Pexels

एक एडल्ट को हर दिन करीब 300 से 400 मिलीग्राम मैग्नीशियम चाहिए होता है. कई लोग इस ज़रूरत को पूरा करने के लिए मैग्नीशियम के सप्लीमेंट्स लेते हैं. मगर, कई बार ये सप्लीमेंट्स उन पर काम नहीं करते.

एडल्ट

Image Credit: Pexels

डाइटिशियन के मुताबिक मैग्नीशियम सप्लीमेंट कई तरह के होते हैं. इनमें से कुछ हमारे शरीर में अच्छे से एब्ज़ॉर्व होते हैं. जैसे मैग्नीशियम साइट्रेट, मैग्नीशियम लैक्टेट, मैग्नीशियम क्लोराइड और मैग्नीशियम एस्पार्टेट. वहीं कुछ सप्लीमेंट बहुत धीरे-धीरे एब्ज़ॉर्व होते हैं.

डाइटिशियन  

Image Credit: Pexels

इसके अलावा, इन्हें लेने का सही टाइम पता होना भी ज़रूरी है. अगर आप मैग्नीशियम सप्लीमेंट्स को खाली पेट लेंगे, तो पेट से जुड़ी दिक्कतें होने लगेंगी. जैसे डायरिया. इसलिए, मैग्नीशियम सप्लीमेंटस को खाने के साथ या खाने के तुरंत बाद लें.

खाली पेट

Image Credit: Pexels

मैग्नीशियम हमारी नींद की क्वालिटी सुधारता है. इसलिए, इन्हें सुबह या दोपहर को लेने के बजाय रात में लें.

नींद

Image Credit: Pexels

डाइटिशियन के मुताबिक मैग्नीशियम सप्लीमेंट के चक्कर में कभी भी दूसरे पोषक तत्वों को इग्नोर न करें. जैसे विटामिन डी, विटामिन बी 6, और कैल्शियम वगैरह.

पोषक तत्वों 

Image Credit: Pexels

कई बार कुछ बीमारियों की वजह से भी मैग्नीशियम सप्लीमेंट्स काम नहीं करते. जैसे सीलिएक डिज़ीज़. क्रोन्स डिज़ीज़. इरिटेबल बॉवल सिंड्रोम या किडनी से जुड़ी कोई बीमारी. 

बीमारी 

Image Credit: Pexels

मैग्नीशियम सप्लीमेंट के लिए डॉक्टर की सलाह जरूर लें. अपने खाने में मैग्नीशियम शामिल करने के लिए आप पालक, केल, शलजम का साग और सरसों का साग खा सकते हैं. फलियां, नट्स, बीज, टोफू, डार्क चॉकलेट और साबुत अनाज भी ले सकते हैं.

सलाह 

Image Credit: Pexels