जायफल के फायदे जान लीजिए 

27 Jan 2027

Author: Shivangi

जायफल का इस्तेमाल खाने-पीने में बहुत कम किया जाता है. लेकिन, जायफल का पाउडर बहुत काम का है. आप चाहें तो इसे दूध में डालकर पी सकते हैं. जायफल पाउडर की चुटकी भर मात्रा ही काफ़ी होती है फ़ायदा पहुंचाने के लिए.

जायफल 

Image Credit: Pexels

डाइटिशियन के मुताबिक जायफल पाउडर को दूध में डालकर पीने से हाज़मा सुधरता है. दरअसल, ये पेट में मौजूद डाइजेस्टिव एंजाइम्स को ठीक से काम करने में मदद करता है.

जायफल पाउडर

Image Credit: Pexels

जायफल पाउडर में एंटी-बैक्टीरियल गुण भी होते हैं. यानी इसे दूध में मिलाकर पीने से शरीर में बुरे बैक्टीरिया नहीं बढ़ पाते. इससे कई तरह के इंफेक्शंस का रिस्क कम होता है.

एंटी-बैक्टीरियल

Image Credit: Pexels

जायफल पाउडर में एंटीऑक्सीडेंट्स भी होते हैं. ये एंटीऑक्सीडेंट्स, फ्री रेडिकल्स को न्यूट्रिलाइज़ करते हैं. उन्हें स्थिर बनाते हैं

एंटीऑक्सीडेंट्स

Image Credit: Pexels

सर्दियों के मौसम में खांसी-जुकाम और फ्लू वगैरह का रिस्क रहता है. जायफल पाउडर में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स ऐसा होने नहीं देते. और शरीर का इम्यून सिस्टम मज़बूत बना रहता है.

फ्लू 

Image Credit: Pexels

जायफल पाउडर में एंटी-इंफ्लेमेट्री गुण होते हैं. यानी ये शरीर में मौजूद सूजन को घटाता है. इससे गठिया, जोड़ों के दर्द, और मांसपेशियों में खिंचाव से राहत मिलती है. 

एंटी-इंफ्लेमेट्री

Image Credit: Pexels

जायफल गले की सूजन घटाने और बलगम हटाने में भी मदद करता है. जब इसे गर्म दूध में डालकर पिया जाता है, तब गले को आराम मिलता है और जमा हुआ बलगम बाहर निकल जाता है.

सूजन

Image Credit: Pexels

हालांकि जो महिलाएं प्रेग्नेंट हैं, या जिन लोगों को कई गंभीर बीमारी है. जैसे लिवर, किडनी या दिल की बीमारी. उन्हें डॉक्टर से पूछकर ही जायफल पाउडर का इस्तेमाल करना चाहिए. एक चीज़ का खास ध्यान रखें. जायफल पाउडर ज़्यादा इस्तेमाल न करें. वरना ये दिक्कत भी दे सकता है.

सलाह 

Image Credit: Pexels