20 Dec 2024
Author: Shivangi
अमरूद खाने से शरीर की इम्यूनिटी मज़बूत होती है. दरअसल, अमरुद में विटामिन सी होता है. वो भी संतरे से ज़्यादा. एक संतरे में करीब 51 मिलीग्राम विटामिन सी होता है.
Image Credit: Pexels
वहीं एक अमरूद में इसकी मात्रा 125 मिलीग्राम से ज़्यादा होती है. विटामिन सी इम्यून सिस्टम को मज़बूत बनाता है. जिससे शरीर बीमारियों और इंफेक्शंस से लड़ पाता है.
Image Credit: Pexels
अमरूद फाइबर का बहुत अच्छा सोर्स है. सिर्फ एक अमरूद में दिन की ज़रूरत का करीब 12 परसेंट फाइबर होता है. यानी इसे खाने से हाज़मा ठीक रहता है और कब्ज़ की दिक्कत दूर होती है.
Image Credit: Pexels
अमरूद खाने से वज़न भी कंट्रोल होता है. एक अमरूद में सिर्फ 38 कैलोरी होती हैं. यानी एक तो कैलोरी कम. दूजा, फाइबर ज़्यादा. इससे पेट देर तक भरा रहता है. ओवरईटिंग नहीं होती और वेट लॉस में मदद मिलती है.
Image Credit: Pexels
अमरूद दिल के लिए अच्छा है. इसमें पोटैशियम होता है. पोटैशियम एक मिनरल है. जिससे ब्लड प्रेशर घटता है और फिर दिल की सेहत सुधरती है. सर्दियों के मौसम में दिल की सेहत का ख़ास ख्याल रखना ज़रूरी है.
Image Credit: Pexels
डायबिटीज़ वाले, अमरूद आराम से खा सकते हैं. अमरूद का ग्लाइसेमिक इंडेक्स 12 से 24 के बीच होता है. यानी काफी कम. अब ग्लाइसेमिक इंडेक्स का कम होना माने, उस फल को खाने से कार्बोहाइड्रेट जल्दी ग्लूकोज़ में नहीं बदलता.
Image Credit: Pexels
अमरूद बहुत ज़्यादा नहीं खाना चाहिए. वरना पेट दर्द, गैस या डायरिया हो सकता है.
Image Credit: Pexels
वहीं जो महिलाएं प्रेग्नेंट हैं. स्तनपान कराती हैं. जिन्हें पेट से जुड़ी कोई दिक्कत है. जो बीपी की दवाएं खा रहे हैं. उन्हें डॉक्टर की सलाह के बाद ही अमरूद खाना चाहिए.
Image Credit: Pexels