स्प्राउट्स खाने से मिलेंगे कई फायदे 

19 Dec 2024 

Author: Shivangi

स्प्राउट्स यानी अंकुरित अनाज. फिटनेस फ्रीक्स तो इसकी खूब दुहाइयां देते हैं. मगर, ये सिर्फ उनके लिए ही नहीं. आपके और हमारे लिए भी बड़े काम की चीज़ है.

अनाज

Image Credit: Pexels 

स्प्राउट्स में कई तरह के विटामिन और मिनरल्स पाए जाते हैं. इसमें फाइबर होता है. यानी सुबह-सुबह इसे खाने से हाज़मा ठीक रहता है और कब्ज़ की दिक्कत दूर होती है. 

विटामिन और मिनरल्स

Image Credit: Pexels 

स्प्राउट्स खाने से वज़न भी कंट्रोल में रहता है. दरअसल, इसमें मौजूद फाइबर पेट को देर तक भरा रखता है. जिससे हम ओवरईटिंग नहीं करते.

वज़न

Image Credit: Pexels 

स्प्राउट्स प्रोटीन का भी बहुत अच्छा सोर्स है. प्रोटीन हमारे सेल्स की मरम्मत करता है और नए सेल्स बनाता है. ये मांसपेशियों के लिए भी ज़रूरी है.

प्रोटीन 

Image Credit: Pexels 

स्प्राउट्स में एंटीऑक्सीडेंट्स भी पाए जाते हैं. जो फ्री रेडिकल्स को न्यूट्रिलाइज़ कर देते हैं. यानी उन्हें स्टेबल बना देते हैं. 

एंटीऑक्सीडेंट्स 

Image Credit: Pexels 

फ्री रेडिकल्स शरीर के सेल्स और डीएनए को नुकसान पहुंचाते हैं. जिससे कैंसर और दूसरी बीमारियों का रिस्क बढ़ता है. वहीं, एंटीऑक्सीडेंट्स इन फ्री रेडिकल्स को स्टेबल बनाते हैं. 

फ्री रेडिकल्स 

Image Credit: Pexels 

स्प्राउट्स से इम्यूनिटी भी मज़बूत होती है. दरअसल, इसमें विटामिन सी होता है. विटामिन सी इम्यून सिस्टम को मज़बूत बनाता है. जिससे शरीर बीमारियों और इन्फेक्शन से लड़ पाता है.

इम्यून सिस्टम

Image Credit: Pexels 

अगर सुबह-सुबह स्प्राउट्स खाए जाएं, तो पूरे दिन शरीर में एनर्जी रहती है. असल में, स्प्राउट्स में कॉम्प्लेक्स कार्बोहाइड्रेट होते हैं. ये कॉम्प्लेक्स कार्बोहाइड्रेट धीरे-धीरे पचते हैं. 

एनर्जी 

Image Credit: Pexels