Date: July 7, 2023

By Manisha Sharma

हल्दी दूध पीने के फायदे

बात सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार या दर्द से निजात पाने की आती है तो ज़्यादातर भारतीय घरों में सबसे पहले जिक्र हल्दी वाले दूध काआता है. 

Pic Courtesy: pexels.com

बचपन से लेकर अभी तक, हल्दी दूध हम सभी की जिंदगी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है.

Pic Courtesy: freepik.com

पीरियड्स के समय हल्दी का दूध पीने से पेट और पैरों के दर्द में आराम मिलता है. 

Pic Courtesy: freepik.com

क्रैम्प्स में आराम

हम सभी अपनी स्किन को चमकदार बनाना चाहते हैं. हल्दी दूध में एंटी- माइक्रोबियल और एंटी- इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं. ये खून को साफ करता है. 

Pic Courtesy: freepik.com

सुंदरता बढ़ाता है 

लिवर और खून साफ करने के लिए 

नियमित रूप से एक गिलास हल्दी दूध पीने से आपको लिवर की समस्या से आराम मिल सकता है. रोजाना हल्दी दूध पीने से लिवर से टॉक्सिन्स बाहर निकल जाते हैं. 

Pic Courtesy: unsplash.com

इम्यूनिटी बढ़ाए

हल्दी में मौजूद करक्यूमिन एक बेहतरीन एंटीऑक्सीडेंट है. हल्दी का दूध आपके शरीर को अंदर से फिट रखने में मददगार होता है. 

Pic Courtesy: unsplash.com

सर्दी जुकाम दूर करे 

हल्दी में बहुत से सेहतमंद केमिकल पाए जाते हैं जिनमें एंटीवायरल और एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं.

Pic Courtesy: unsplash.com/

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146