दाल है प्रोटीन का खजाना

5 Feb 2025

Author: Shivangi

मूंग की दाल. ये दाल जब भी घर पर बनती है. कोई न कोई बोल ही देता है, ‘ये बीमारों वाली दाल क्यों बनाई है. इससे अच्छा तो अरहर की दाल बना दो.  कभी मसूर या चने की दाल खिला दो.

मूंग की दाल

Image Credit: Pexels

डाइटिशियन के मुताबिक दालें पोषण देती हैं. अगर आपको खाने में प्रोटीन की मात्रा बढ़ानी है. या मांसपेशियां मज़बूत बनानी हैं.  तो आपको उड़द की दाल या मूंग की दाल खानी चाहिए. ये दोनों प्रोटीन का अच्छा सोर्स हैं. 

प्रोटीन 

Image Credit: Pexels

आपकी हड्डियों और मांसपेशियों को पोषण देती हैं. 

हड्डियों 

Image Credit: Pexels

उड़द की दाल में आयरन, कैल्शियम और फाइबर भी पाया जाता है.

मांसपेशियों 

Image Credit: Pexels

वहीं मूंग की दाल आसानी से तो पचती ही है. इसे खाने से इम्यूनिटी भी मज़बूत होती है. यही नहीं, इसमें कैलोरी बहुत कम होती है. यानी ये वेट लॉस के लिए भी अच्छी है. वज़न घटाने के लिए आप मसूर की दाल भी खा सकते हैं. 

इम्यूनिटी

Image Credit: Pexels

इसमें प्रोटीन ज़्यादा और कैलोरी कम होती है. इस दाल में फाइबर भी ज़्यादा होता है. यानी आपका पेट देर तक भरा रहता है. आप ओवरईटिंग नहीं करते और वज़न घटाने में भी मदद मिलती है.

कैलोरी 

Image Credit: Pexels

अगर आप शुगर के मरीज़ हैं. तो आपको चने, मसूर या मूंग की दाल खानी चाहिए. इन दालों का ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है. ग्लाइसेमिक इंडेक्स का कम होना यानी उस चीज़ को खाने से शुगर लेवल तेज़ी से नहीं बढ़ता.

शुगर

Image Credit: Pexels

अगर आपके शरीर में खून की कमी है. या आपको बहुत कमज़ोरी लगती है. तो आपको मसूर, अरहर, चने या उड़द की दाल खानी चाहिए. इनमें आयरन होता है. आयरन खून की कमी को दूर करता है. 

खून की कमी 

Image Credit: Pexels