cropped pexels photo 5337718ITG 1743569089979

खीरे की कांजी पीने के फायदे

2 April 2025 

Author: Shivangi

1695637095493_lallantop-logo_(1)
pexels photo 17890560ITG 1743569105508

गर्मियां शुरू हो गई हैं. इस मौसम में कुछ ऐसा पीना चाहिए, जिससे शरीर में पानी की कमी न हो. शरीर तरोताज़ा रहे, ताकि कमज़ोरी और थकान महसूस न हो. इसके लिए आप खीरे की कांजी पी सकते हैं.

थकान 

Image Credit: Pexels

pexels photo 17612827ITG 1743569104051

खीरे की कांजी पीना आपके पेट के लिए फायदेमंद है. इसमें प्रोबायोटिक्स पाए जाते हैं. ये आपके पेट में गुड बैक्टीरिया और बैड बैक्टीरिया के बीच संतुलन बनाए रखते हैं. 

गुड बैक्टीरिया

Image Credit: Pexels

pexels photo 8679187ITG 1743569101216

खीरे की कांजी से पाचन तंत्र दुरुस्त रहता है. और, आपको पेट से जुड़ी परेशानियां नहीं होतीं.

तंत्र दुरुस्त

Image Credit: Pexels

pexels photo 8330251ITG 1743569099791

ये ड्रिंक इम्यूनिटी भी बढ़ाती है. दरअसल, इसमें मौजूद प्रोबायोटिक्स इम्यून सिस्टम को मज़बूत बनाते हैं, जिससे इंफेक्शंस और दूसरी बीमारियों का ख़तरा घट जाता है. 

इंफेक्शंस 

Image Credit: Pexels

pexels photo 8329278ITG 1743569098303

लंबे समय से बीमार होने पर प्रोबायोटिक्स से युक्त चीजें खाने से रिकवरी तेज़ होती है.

रिकवरी

Image Credit: Pexels

pexels photo 7376923ITG 1743569096935

खीरे की कांजी वज़न घटाने में भी मदद करती है. दरअसल, इसमें कैलोरी कम और फाइबर ज़्यादा होता है. जिससे पेट देर तक भरा हुआ महसूस होता है और भूख कंट्रोल में रहती है. नतीजा? आप ज़रूरत से ज़्यादा खाना नहीं खाते. और, वेट लॉस में मदद मिलती है.

वज़न

Image Credit: Pexels

pexels photo 7376911ITG 1743569095507

खीरे की कांजी शरीर में पानी की कमी नहीं होने देती. जो गर्मियों में बेहद ज़रूरी है. खीरे में लगभग 95 परसेंट तक पानी होता है.

पानी

Image Credit: Pexels

pexels photo 8329278ITG 1743569098303

खीरे की कांजी बनाने के लिए खीरों को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर डाल दें. इसके बाद इसमें पानी, पिसी सरसों, काला नमक और आधा चम्मच लाल मिर्च पाउडर डालें. अब इसे 3 से 5 दिनों के लिए धूप में रख दें. फिर पानी का स्वाद खट्टा हो जाए, तो इसे फ्रिज में रखें और ठंडा करके पी लें. 

विधि 

Image Credit: Pexels