Date: July 25, 2023
By Manasi Samadhiya
इलायची के ये फायदे जानते हैं आप?
हमारी रसोई में ऐसी कई चीजें होती हैं जो स्वाद के साथ ही सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होती हैं. उन्हीं में से एक है इलायची जो अपने स्वाद और सुगंध के लिए जानी जाती हैं. इलायची के कई सारे फायदे होते हैं.
हरी इलायची का रोजाना सेवन करने से दिल की बीमारियों का खतरा कम होता है. इसमें कई सारे एंटीऑक्सीडेंट तत्व होते हैं.
इलायची ओरल हेल्थ के लिए काफी असरदार है. ये मुंह के दुर्गन्ध, ओरल इंफेक्शन, कैविटी और स्वेलिंग को दूर करने में अहम भूमिका निभाती है.
इलायची हमारे लिवर को भी हेल्दी रखती है. इसमें डिटॉक्सीफाइंग एजेंट पाए जाते हैं. जो टॉक्सिन को बाहर निकालकर लिवर संबंधी बीमारियों के खतरे को कम करते हैं.
इलायची कोलेस्ट्रॉल को कम करती है और हाई बीपी की दिक्कत को भी नियंत्रित रखती है.
इलायची अपने पाचन गुणों के लिए जानी जाती है. यह पेट में मौजूद एंजाइम्स को एक्टिव कर अपच, गैस और अन्य पेट संबंधी परेशानियों से राहत दिलाने में मदद कर सकती है.
इलायची मे एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, ये सूजन कम करने में मदद करते हैं.
इलायची की सुगंध तनाव से राहत दिलाती है. ट्रेडिशनली भी इलायची का उपयोग मूड को अच्छा करने और चिंता को कम करने के लिए किया जाता है.
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना