Date: July 4, 2023

By Jyoti Joshi 

ब्लैक कॉफी के ये फायदे जानते हैं आप? 

सही मात्रा में करें सेवन

कॉफी आपके शरीर के लिए कई मायनों में फायदेमंद है. बशर्ते इसका सेवन सही मात्रा में किया जाए. किसी भी चीज की अति नुकसान कर सकती है, ऐसा ही कॉफी के साथ भी है.

Pic Courtesy: Pexels

कई सारे माइक्रो न्यूट्रिएंट्स

कॉफी में मैग्नीशियम, पोटैशियम और विटामिन E जैसे माइक्रो न्यूट्रिएंट्स होते हैं जो शरीर के लिए एंटी ऑक्सिडेंट की तरह काम करते हैं.

Pic Courtesy: Pexels

कैलोरी बर्नर

कॉफी में पॉलीफेनोल होता है जो शरीर के लिए फायदेमंद होता है. ये कैलोरी बर्न कर वजन कम करने में मदद कर सकता है.

Pic Courtesy: Pexels

लिवर के लिए फायदेमंद

कई स्टडी दावा करती हैं कि ब्लैक कॉफी से फैटी लिवर, हेपेटाइटिस, एल्कोहलिक सिरोसिस जैसी लिवर की कई समस्याओं को रोका जा सकता है. 

Pic Courtesy: Pexels

प्री वर्कआउट 

कॉफी में मौजूद कैफीन एनर्जी लेवल बढ़ाने का काम करता है. इसलिए ये एक बेहतरीन प्री वर्कआउट ड्रिंक है. ये शरीर को लंबे समय तक फुर्तीला रखता है.

Pic Courtesy: Pexels

दूध चीनी के बिना

ब्लैक कॉफी में बहुत कम कैलोरी और जीरो फैट होता है. कई लोग दूध-चीनी वाली कॉफी पीना पसंद करते हैं. पर उसमें काफी कैलोरी होती हैं. इसलिए ब्लैक कॉफी ज्यादा हेल्दी है.

Pic Courtesy: Pexels

2-3 कप काफी 

एक कप ब्लैक कॉफी में लगभग 100 मिलीग्राम कैफीन होता है. ज्यादा कैफीन हार्मफुल हो सकता है. इसलिए एक्सपर्ट्स दिन में मैक्सिमम 2 कप ब्लैक कॉफी पीने की सलाह देते हैं.

Pic Courtesy: Pexels

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146