धूप, धूल, पॉल्यूशन का सबसे पहला असर हमारी स्किन पर होता है. खासकर हाथ बहुत ड्राय और टैन हो जाते हैं.
हाथों को सुंदर बनाए रखना हमारे कांन्फिडेंस के लिए भी बेहद जरूरी है. जैसे आप चेहरे का ख्याल रखते हैं वैसे ही हाथों का ख्याल रखना चाहिए.
video: pexelsहाथों की सुंदरता बहुत हद तक नाखूनों पर निर्भर है. इसलिए सबसे पहले तो अपने नाखूनों को साफ रखें.
Image: pexelsहाथों को हम दिन में कई बार धोते हैं. इसलिए इन्हें बार-बार मॉस्चोराइज़ करना जरूरी है. आप कोई अच्छी सी हैंड क्रीम या लोशन यूज कर सकते हैं.
image: pexelsसबसे ज्यादा टैनिंग भी हाथों पर ही होती है. खासकर अगर आप टू-व्हीलर चलाते हैं तो. इसलिए समय-समय पर हाथों को स्क्रब से एक्सफोलिएट करें.
Image: pexelsनाखूनों के आसपास कई बार बारीक स्किन निकलने लगती है. इसे क्यूटिकल कहते हैं. क्यूटिकल्स पर भी मॉयश्चराइजर या क्यूटिकल ऑयल लगाना चाहिए.
फाइलर से नाखूनों को फाइल कर शेप देते रहें. इससे हाथों का लुक बढ़ जाता है.
टैनिंग से बचने के लिए हैंड ग्लव्स पहनें और रात को सोने के पहले अपने हाथों को अच्छे से मॉयश्चराइज करें.
image: pexelsताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना