सुबह बिना थके उठने के तरीके

07 Mar 2025

Author: Ritika

अच्छी नींद यानी अच्छा दिन. अगर नींद पूरी नहीं हुई, तो आप थका हुआ महसूस करेंगे. पूरे दिन आलस में बिताएगे. ऐसे में कुछ तरीकों के बारे में जानते हैं, जिससे आप बिना थके उठ पाएंगे.

सुबह उठना

Image Credit: Pexels

सोने का एक शेड्यूल बांध लें. आपको अगर 12 बजे सोना है, तो 12 बजे ही सोना है. ऐसा करने से आपकी आदत बन जाएगी और आप समय से ही उठेंगे.

सोने का शेड्यूल

Image Credit: Pexels

सोने से पहले रूटीन बना लें. आप बैड पर जाने के बाद फोन या लैपटॉप का इस्तेमाल नहीं करेंगे. कॉफी का भी सेवन नहीं करेंगे. आप सोने से पहले मेडिटेशन कर सकते हैं.

रूटीन

Image Credit: Pexels

अलार्म को Snooze करने की आदत है, तो फोन या अलार्म क्लॉक को खुद से दूर रखें. ताकि आपको उसे उठकर ही बंद करना पड़े.

अलार्म

Image Credit: Pexels

हमारी डाइट का सोने में बहुत योगदान होता है. रात में हल्का-फुल्का खाना खाएंगे, तो आसानी से सो पाएंगे. अगर फास्ट फूड खाते तो सोने में परेशानी आ सकती है.

डाइट

Image Credit: Pexels

ये बात हमेशा दोहराई जाती है कि सभी को एक्सरसाइज करना चाहिए. व्यायाम करने से स्लीप क्वालिटी भी अच्छी होती है.

एक्सरसाइज

Image Credit: Pexels

स्लीप डिसऑर्डर को फेस कर रहे हैं, तो इसका तुरंत इलाज लें. अच्छी नींद यानी अच्छा दिन होता है. हेल्दी रहने के लिए पर्याप्त नींद जरूरी है.

स्लीप डिसऑर्डर

Image Credit: Pexels

सुबह उठने के लिए आपको खुद ही मेहनत करनी होगी. रूटीन में थोड़ा सा बदलाव करके आप सुबह बिना थके उठ सकते हैं. 

स्लीप क्वालिटी

Image Credit: Pexels