डबल चिन 'सिंगल' में बदल जाएगी, बस इतना करना होगा 

09 Apr 2025

Author: Ritika

डबल चिन यानी ठोड़ी के नीचे की स्किन का ढीला हो जाना. आसान भाषा में कहे तो दो-दो चिन का दिखना. इसे सबमेंटल फैट भी कहा जाता है.

डबल चिन

Image Credit: Pexels

ज्यादा वजन, बढ़ती उम्र और Body Posture भी डबल चिन के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं.

कारण

Image Credit: Pexels

डबल चिन से अगर आप छुटकारा पाने के बारे में सोच रहे हैं, तो इसके तरीकों पर बात करते हैं.

डबल चिन से छुटकारा

Image Credit: Pexels

अगर आप जबड़े और गर्दन के आस-पास की मांसपेशियों को मजबूत करेंगे तो चिन के नीचे की स्किन टाइट हो जाएगी. इससे फेस फैट नहीं दिखेगा.

स्किन टाइट

Image Credit: Pexels

चेहरे के नीचे की मांसपेशियों को अगर आप मजबूत बनाने चाहते हैं तो सिर्फ एक टेनिस बॉल की जरूरत पड़ेगी.

टेनिस बॉल

Image Credit: Pexels

आपको बस टेनिस बॉल को अपनी ठोड़ी के नीचे रखना फिर अपने चिन को अपनी छाती की ओर दबाना है.

ठोड़ी

Image Credit: Pexels

फिर इसे धीरे-धीरे छोड़ते हुए पहली स्थिति में आना है. टेनिस बॉल के साथ इस एक्सरसाइज को रोजाना 2 से 3 बार करना है और हर रेप्स के साथ बॉल को और नीचे दबाने की कोशिश करनी है.

एक्सरसाइज

Image Credit: Pexels

फिर इसे धीरे-धीरे छोड़ते हुए पहली स्थिति में आना है. टेनिस बॉल के साथ इस एक्सरसाइज को रोजाना 2 से 3 बार करना है वो भी एक बार में 10 से 15 राउंड.

डॉक्टर

Image Credit: Pexels