क्या होता है Gastroparesis?

10 Mar 2025

Author: Ritika

पेट फूलना. वजन घटना. भूख न लगना. बार-बार उल्टी आना. ये समस्या पाचन तंत्र से जुड़ी हुई होती है. कहा जाए तो कभी ब्लोटिंग होने लगती है, तो कई बार उल्टी आ जाती है.

पाचन तंत्र

Image Credit: Pexels

ये एक बीमारी ऐसी है, जिसमें ये सारी दिक्कतें एक साथ होने लगती हैं. ये आसानी से ठीक भी नहीं होती. इस बीमारी का नाम है गैस्ट्रोपेरेसिस (Gastroparesis).

गैस्ट्रोपेरेसिस

Image Credit: Pexels

इस बीमारी को ‘स्टमक पैरालिसिस’ भी कहा जाता है. यानी पेट में लकवा मार जाना. डॉक्टर प्रसाद भाटे बताते हैं कि गैस्ट्रोपेरेसिस में पेट की मोटिलिटी (गति) कम हो जाती है.

‘स्टमक पैरालिसिस’

Image Credit: Pexels

गैस्ट्रोपेरेसिस का सबसे आम कारण अनकंट्रोल डायबिटीज है. इसकी वजह से पेट की नसों और मांसपेशियों पर बुरा असर पड़ता है और पेट की खाने को आगे बढ़ाने की क्षमता कम हो जाती है.

अनकंट्रोल डायबिटीज

Image Credit: Pexels

इस कारण खाया गया खाना और दवाइयां सही से काम नहीं करती. इससे शुगर और अनियंत्रित हो जाता है. इसके अलावा कुछ इंफेक्शन भी गैस्ट्रोपेरेसिस की वजह बन सकते हैं

इंफेक्शन

Image Credit: Pexels

गैस्ट्रोपेरेसिस के लक्षणों में पेट फूलना, भूख न लगना, बार-बार उल्टी आना या उल्टी जैसा महसूस होना, वजन कम होना और अपच की समस्या हो सकती है.

लक्षण

Image Credit: Pexels

गैस्ट्रोपेरेसिस से बचने के लिए ब्लड शुगर कंट्रोल में रखें. गैस्ट्रोपेरेसिस के इलाज के लिए प्रोकायनेटिक दवाएं दी जाती हैं. कुछ गंभीर मामलों में सर्जरी की जरूरत पड़ सकती है.

ब्लड शुगर कंट्रोल

Image Credit: Pexels

किसी भी सलाह को अमल में लाने से पहले अपने डॉक्टर से जरूर पूछें.

डॉक्टर

Image Credit: Pexels