त्वचा पर फलों के फायदे

4 April 2024

Author: Shivangi

फल सिर्फ खाने के काम नहीं आते हैं. इन्हें आप त्वचा पर भी लगा सकते हैं, जिससे त्वचा को काफी लाभ मिलते हैं.  

फल

Image Credit: Pexels

पपीता में पाए जाने वाले एंजाइम से त्वचा से डेड स्किन हटाने में मदद मिलती है. 

पपीता 

Image Credit: Pexels

त्वचा पर केला लगाने से त्वचा की नमी बरकरार रहती है. इसमें पाए जाने वाले विटामिन और पोटैशियम त्वचा को मुलायम रखते हैं. 

केला 

Image Credit: Pexels

नींबू में विटामिन C और सिट्रिक एसिड पाया जाता है. ये त्वचा को साफ करने और टोन करने में मदद करते हैं.  

नींबू

Image Credit: Pexels

संतरा में पाए जाने वाले विटामिन C की मात्रा से त्वचा के दाग-धब्बों को हटाने में मदद मिलती है.  

संतरा

Image Credit: Pexels

टमाटर त्वचा को ठंडा रखने में मदद करता है और टैनिंग को कम करता है.  

टमाटर 

Image Credit: Pexels

त्वचा पर खीरा लगाने से त्वचा को ठंडक मिलती है. ये चेहरे को हाइड्रेट रखता है और सूजन को भी कम करता है.  

खीरा 

Image Credit: Pexels

आम में विटामिन A और विटामिन C की मात्रा पाई जाती है. जिसकी मदद से त्वचा मुलायम होती है और इस पर निखार आता है. 

आम  

Image Credit: Pexels