Date: June 19, 2023
By Pragya
फ्रेंच फ्राइज के इस नुकसान
को जानते हैं?
मूड खराब होता है तो खाते हैं जंक फूड
जब भी हमारा मूड खराब होता है तो हम जंक फूड खाना पसंद करते हैं. चिप्स, पिज्जा, बर्गर, फ्राइज वगैरह.
Pic Courtesy: pixabay
डिप्रेशन को बढ़ाता है
आप एंग्जायटी या डिप्रेशन को दूर करने के लिए फ्राइज खा रहे हैं. लेकिन ये ही इन्हें बढ़ाता है.
Pic Courtesy: pixabay
रिसर्च में पता चला
पिछले कुछ समय में इस पर काफ़ी रिसर्च हुआ है. फ्रेंच फ्राइज़ जैसे फ्राइड खाने वाले सामान एंग्जायटी और डिप्रेशन को बढ़ाते हैं.
Pic Courtesy: pixabay
एंग्जायटी और डिप्रेशन
डॉक्टर शालिनी गर्विन ब्लिस बताती हैं, ज्यादा फ्राइड फूड खाने से एंग्जायटी होने का खतरा 12% तक बढ़ जाता है. डिप्रेशन होने का 7%.
Pic Courtesy: pixabay
हड्डी में सूजन
फ्रेंच फ्राइज और फ्राइड आलू में एक्रिलामाइड पाया जाता है. ये न्यूरो इन्फ्लेमेशन (सिर या रीढ़ की हड्डी में सूजन) को ट्रिगर करता है.
Pic Courtesy: pixabay
लिपिड मेटाबॉलिज्म
इसके कारण लिपिड मेटाबॉलिज्म को नुकसान पहुंचता है. ये मेंटल हेल्थ को डिस्टर्ब करता है. इससे एंग्जायटी और डिप्रेशन बढ़ता जा रहा है.
Pic Courtesy: pixabay
हेल्दी लाइफस्टाइल
अपने खाने में बदलाव लाएं. हेल्दी लाइफस्टाइल फॉलो करें. खूब सारे लिक्विड लें. फल और सब्ज़ियां खाएं. हेल्दी स्नैक्स खाएं.
Pic Courtesy: pixabay
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना