फूले हुए चेहरे की परेशानी दूर होगी

02 Apr 2025

Author: Ritika

चेहरा कई बार फूला हुआ लगता है? फिर आप क्या करते हैं वजन बढ़ने की टेंशन से खाना छोड़ देते हैं? तो ये बड़ी गलती है. चलिए चेहर फूलने के पीछे की वजह जानते है.

फूला हुआ चेहरा

Image Credit: Pexels

चारू सदाना बताती हैं कि चेहरा फूलने की वजह पानी और सोडियम का असंतुलन है. इसके अलावा, तनाव, थकान, कोई एलर्जी और पाचन से जुड़ी समस्याएं भी इसका कारण हो सकता है.

कारण

Image Credit: Pexels

हॉर्मोन्स का असंतुलित होना. लिम्फैटिक वेसल्स का ठीक से काम न करना भी चेहरा फूलने की वजह हो सकती है. कुछ चीजों को खाने से भी आपका चेहरा फूल सकता है.

समस्या

Image Credit: Pexels

जैसे कि ज्यादा नमक और मीठी चीजों का सेवन. दूध से बने प्रोडक्ट का यूज. फास्ट फूड और फ्राइड फूड. कैफीन और शराब का सेवन, चेहरा फूलने की वजह बन सकता है.

मीठी चीज

Image Credit: Pexels

चेहरा फूला हुआ न लगे इसके लिए आपको अपनी डाइट में बदलाव करने चाहिए. इसके लिए आप खूब पानी पिएं. सूजन घटाने वाली चीजों का सेवन करें.

डाइट

Image Credit: Pexels

अदरक वाली चाय, लहसुन, नींबू-पानी, नारियल पानी, चेरीज और बेरीज आप खा सकते हैं. अच्छी नींद लेना सेहत के लिए जरूरी है. योग और एक्सरसाइज करें.

अच्छी नींद

Image Credit: Pexels

अपनी डाइट में मौसमी फल और सब्जियों को शामिल करें. ताकि शरीर हाइड्रेट रहे. पोटैशियम से भरपूर चीजें जैसे कि केला, हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन करें.

फल

Image Credit: Pexels

किसी भी सलाह को अमल में लाने से पहले डॉक्टर से जरूर पूछें. 

डॉक्टर

Image Credit: Pexels