नाश्ते में क्या खाएं और क्या नहीं

1 April 2025 

Author: Shivangi

सुबह के नाश्ते का हेल्दी होना बहुत जरूरी है. नहीं तो दिनभर ऊर्जा की कमी महसूस होगी. इसके अलावा पेट से जुड़ी समस्या भी हो सकती है.

नाश्ता

Image Credit: Pexels

सुबह के नाश्ते में कोई भी मीठा पदार्थ जैसे पेस्ट्री, डोनट्स और केक जैसी चीजों को खाने से बचना चाहिए. खाली पेट इन चीजों का सेवन करने से वजन बढ़ सकता है.

मीठा

Image Credit: Pexels

सुबह के नाश्ते में इंस्टेंट नूडल्स, पैक्ड स्नैक्स, प्रोसेस्ड मीट और चिप्स जैसी चीजों से परहेज करना चाहिए. इनमें नमक, प्रिजर्वेटिव्स की मात्रा काफी ज्यादा होती है.

प्रोसेस्ड फूड्स

Image Credit: Pexels

सुबह-सुबह उन चीजों को खाने से बचना चाहिए, जिनमें तेल की मात्रा काफी ज्यादा हो. इन चीजों में कैलोरी काफी ज्यादा होती है.

 तेल वाली चीजें

Image Credit: Pexels

सुबह में लोग झटपट के चक्कर में ब्रेड को खाना बेस्ट ऑप्शन मानते हैं. लेकिन इन चीजों में सिर्फ कार्बोहाइड्रेट पाए जाते हैं और फाइबर की मात्रा नहीं होती है. इससे पाचन से जुड़ी समस्या हो सकती है.

सिर्फ कार्बोहाइड्रेट

Image Credit: Pexels

सुबह-सुबह खाली पेट चाय या कॉफी पीने से बचना चाहिए. इससे गैस और पेट में जलन हो सकती है.

चाय या कॉफी

Image Credit: Pexels

डीप-फ्राइड चीजें जैसे वड़ा पाव, पकौड़े या फिर भटूरे भूलकर भी नहीं खाना चाहिए. इसमें मैदा होता है, जो सेहत को काफी नुकसान कर सकता है.

डीप-फ्राइड

Image Credit: Pexels

सुबह का नाश्ता काफी महत्वपूर्ण होता है. इसे स्किप नहीं करना चाहिए. इसके अलावा अपने नाश्ते में अंडे, इडली, डोसा, उपमा, पोहा, दलिया, ओट्स और ताजे फलों का सेवन कर सकते हैं.

क्या खाएं

Image Credit: Pexels