Date: 10-05-2023
By Manasi Samadhiya
हेल्दी फैट के लिए खाएं ये चीजें!
आप सोच रहे होंगे कि फैट हेल्दी कैसे हो सकता है, फैट से तो मोटापा बढ़ता है. पर ये बात पूरी तरह सही नहीं है. कुछ ऐसी भी चीजें हैं जिनमें मौजूद हेल्दी फैटी एसिड आपको फिट रखता है.
नारियल
नारियल एक सुपरफूड है. इसमें हेल्दी फैट के साथ कॉपर, सेलेनियम, आयरन, फॉस्फोरस, पोटेशियम जैसे तत्व होते हैं. नारियल खाने से हड्डियों के साथ-साथ आपकी इम्यूनिटी भी मजबूत होती है.
ऑलिव
ऑलिव काफी हेल्दी होते हैं. पर रॉ ऑलिव मिलना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. इसलिए आप प्योर ऑलिव ऑयल को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं.
बीज
चिया, फ्लैक्स, सूरजमुखी, तिल, कद्दू जैसे बीज भी काफी फायदेमंद होते हैं. ये हेल्दी फैट और एनर्जी का पावरहाउस होते हैं.
अंडे
अंडे भी प्रोटीन के साथ-साथ हेल्दी फैट का बेहतरीन सोर्स है. इसके अलावा अंडे में ओमेगा-3 भी होता है. हालांकि अगर आपका कोलेस्ट्रोल बढ़ा हुआ है तो अंडा न खाएं.
डार्क चॉकलेट
डार्क चॉकलेट हेल्दी फैट का एक बेहतरीन सोर्स है. डार्क चॉकलेट में एंटीऑक्सिडेंट तत्व भी होते हैं.
सूखे मेवे
बादाम, मूंगफली, मैकाडामिया, हेजलनट, अखरोट, काजू जैसे तमाम नट्स में गुड फैट, प्रोटीन, फाइबर जैसे कई पोषक तत्व होते हैं. रात भर भिगोए हुए सूखे मेवे खाना सबसे अच्छा माना जाता है.
पनीर
पनीर आपकी डाइट का हिस्सा जरूर होना चाहिए. कैल्शियम, प्रोटीन, विटामिन बी 12, फास्फोरस और सेलेनियम से भरपूर पनीर आपको ढेर सारी एनर्जी देता है.
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना