हाई ब्लड प्रेशर में क्या खाएं 

8 Oct 2024

Author: Shivangi

जिन्हें हाई ब्लड प्रेशर की समस्या रहती है, उन्हें अक्सर पोटैशियम से भरपूर चीज़ें खाने की सलाह दी जाती है. 

हाई ब्लड प्रेशर

Image Credit: Pexels

 पोटैशियम एक मिनरल है जिससे ब्लड प्रेशर घटता है. दिल की सेहत सुधरती है. हड्डियां और मांसपेशियां मज़बूत होती हैं और, नर्व्स सेहतमंद रहती हैं. 

पोटैशियम 

Image Credit: Pexels

एक एडल्ट को हर दिन 3,500 से 4,700 मिलीग्राम पोटैशियम की ज़रूरत होती है.डाइटिशियन के मुताबिक पोटैशियम के लिए आप केले खा सकते हैं. 

केला

Image Credit: Pexels

यानी हर दिन की ज़रूरत का लगभग 10 प्रतिशत. सिर्फ यही नहीं, केले में विटामिन बी 6, विटामिन सी और कई एंटीऑक्सीडेंट्स भी पाए जाते हैं.

विटामिन बी 6

Image Credit: Pexels

पोटैशियम के लिए आप शकरकंद भी खा सकते हैं. 100 ग्राम शकरकंद में तीन सौ सैंतीस मिलीग्राम पोटैशियम होता है. 

शकरकंद 

Image Credit: Pexels

आप चाहें तो पालक भी खा सकते हैं. 100 ग्राम पालक में पांच सौ अट्ठावन मिलीग्राम पोटैशियम होता है. ये विटामिन ए, विटामिन के, फोलेट और मैग्नीशियम का भी अच्छा सोर्स है.

पालक 

Image Credit: Pexels

पोटैशियम के लिए आप नारियल पानी पी सकते हैं. इससे आपको भरपूर हाइड्रेशन मिलेगा. ब्लड प्रेशर भी कंट्रोल में रहेगा.  एक कप नारियल पानी में करीब 600 मिलीग्राम पोटैशियम होता है.

नारियल पानी 

Image Credit: Pexels

एवोकाडो भी पोटैशियम का अच्छा सोर्स हैं. बिना छिलके वाले, आधे एवोकाडो में तीन सौ पैंतालीस मिलीग्राम पोटैशियम होता है. साथ ही साथ, इसमें विटामिन के और फोलेट भी पाया जाता है.

एवोकाडो

Image Credit: Pexels