क्या मैदा सच में आंतों में चिपक जाता है?

10 April 2025

Author: Shivangi

‘मैदा मत खाओ'. आंतों में चिपक जाता है. मैदे से बनी चीज़ें न खाने वालों के मुंह से आपने ये बातें ज़रूर सुनी होंगी. 

मैदा

Image Credit: Pexels

बहुत लोगों को लगता है कि मैदा हमारी आंतों या पेट में चिपक जाता है. इसलिए इसे खाने से बचना चाहिए.

बचाव 

Image Credit: Pexels

डाइटिशियन के मुताबिक मैदा आंतों या पेट में नहीं चिपकता. न ही इसका कोई साइंटिफिक प्रूफ है. ये केवल एक मिथक है.

साइंटिफिक प्रूफ 

Image Credit: Pexels

मैदे को जब गूंथा जाता है. तो ये दिखने में, छूने में चिपचिपा-सा लगता है. इसलिए, कई लोगों को लगता है कि ये पेट या आंतों में जाकर भी चिपक जाता होगा. जबकि ऐसा नहीं है.

चिपचिपा-सा

Image Credit: Pexels

जब भी हम कोई चीज़ खाते हैं. तो पेट में मौजूद एंजाइम्स और एसिड उस चीज़ को तोड़ने लगते हैं. ताकि वो शरीर में अच्छे से एब्ज़ॉर्व हो. बिल्कुल यही मैदे और उससे बनी चीज़ों के साथ भी होता है.

एंजाइम्स 

Image Credit: Pexels

मैदे में न के बराबर फाइबर होता है. यानी इसे खाने से हाज़मे को नुकसान पहुंच सकता है. अगर कोई व्यक्ति रोज़ मैदे से बनी चीज़ें खाएगा तो उसे ब्लोटिंग, गैस, अपच और कब्ज़ की शिकायत हो सकती है.

फाइबर 

Image Credit: Pexels

मैदे में  ग्लूटन होता है. ग्लूटन एक तरह का प्रोटीन है. ऐसे में जो लोग ग्लूटन सेंसेटिव हैं या जिन्हें सीलिएक डिज़ीज़ है. उन्हें मैदा बहुत ज़्यादा दिक्कत दे सकता है.

ग्लूटन

Image Credit: Pexels

मैदे को तैयार करने के लिए काफ़ी ज़्यादा प्रोसेस किया जाता है. इसमें कई तरह के केमिकल्स और ब्लीचिंग एजेंट डाले जाते हैं. इसे महीन बनाया जाता है. जिससे मैदे में पोषण बचता ही नहीं है. 

प्रोसेस 

Image Credit: Pexels

यही वजहें हैं कि मैदे को हेल्दी नहीं माना जाता. हालांकि आप कभी-कभार बहुत सीमित मात्रा में मैदे से बनी चीज़ें खा सकते हैं. लेकिन, इसे रोज़-रोज़ की आदत न बनाएं.

हेल्दी

Image Credit: Pexels