Date: July 7, 2023
By Manasi Samadhiya
सूजन कम करने के लिए बेस्ट नुस्खे
बेरी
स्ट्रॉबेरी, ब्लूबेरी जैसी बेरीज में कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं. ये शरीर की सूजन खतम करने में मदद करते हैं.
फिश
सूजन कम करने के लिए फैटी फिश जैसे सालमन और टूना भी काफी फायदेमंद होती हैं.
ओमेगा-3
सूजन कम करने के लिए ओमेगा 3 काफी भी फायदेमंद है. बादाम, चिया सीड्स, अखरोट और अंडो में ओमेगा 3 होता है.
हरी पत्तेदार सब्जियां
सूजन कम करने के लिए आप अपनी डाइट में हरी पत्तेदार सब्जियां जरूर शामिल करें.
अदरक | लहसुन
सूजन कम करने के लिए अदरक और लहसुन भी काफी फायदेमंद होते हैं. आप दर्द कम करने के लिए लहसुन के तेल से मालिश भी कर सकते हैं.
हल्दी
हल्दी सूजन में काफी असरदार है. चोट लगने पर या सूजन होने पर भी आपको हल्दी का सेवन बढ़ाना चाहिए. हल्दी वाला दूध काफी फायदेमंद होता है.
पानी
यदि आपको शरीर में कहीं भी सूजन है तो ढेर सारा पानी पिएं. इससे सूजन में आराम मिलेगा.
ग्रीन टी
ग्रीन टी कई मायनों में सेहत के लिए फायदेमंद है. इससे इन्फ्लेमेशन या सूजन कम करने में भी मदद मिलती है.
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना