कब्ज से परेशान, तो क्या करें

5 Sept 2024 

Author: Shivangi

कब्ज आजकल एक बहुत ही आम समस्या बन गई है. ज़्यादातर लोगों की शिकायत रहती है कि उनका पेट साफ़ नहीं होता. इसके लिए ज़िम्मेदार ठहराया जाता है खराब डाइट को.

कब्ज़ 

Image Credit: Pexels

शरीर को जब फाइबर पर्याप्त मात्रा में नहीं मिलता, तो इससे भी शरीर में कब्ज की समस्या हो सकती है. लेकिन कई बार खान-पान ठीक होने के बाद भी कब्ज की समस्या हो जाती है.

खान-पान 

Image Credit: Pexels

डॉक्टर्स के अनुसार विटामिन बी 1, जिसे थायमिन भी कहते हैं, की कमी से भी शरीर में कब्ज की समस्या होती है.

विटामिन बी 1

Image Credit: Pexels

विटामिन बी 1 की कमी हो तो दिल और नर्वस सिस्टम पर भी असर पड़ता है.

नर्वस सिस्टम

Image Credit: Pexels

विटामिन बी 1 की कमी से हमारी इम्यूनिटी कमज़ोर हो जाती है.

इम्यूनिटी

Image Credit: Pexels

विटामिन बी 1 की कमी को पूरा करने के लिए अपनी डाइट में ड्राई फ्रूट्स को शामिल करें.

ड्राई फ्रूट्स  

Image Credit: Pexels

इसके अलावा विटामिन बी 1 की कमी को पूरा करने के लिए केला, संतरा, सोयाबीन, और अंडा भी खा सकते हैं.

संतरा  

Image Credit: Pexels

विटामिन बी 1 के साथ-साथ खाने में फाइबर भी खूब लें. फाइबर के लिए पपीता, गाजर, सेब, नाशपाती, पालक, और राजमा जैसी चीजें खा सकते हैं.

फाइबर  

Image Credit: Pexels