छोले खाने के बाद गैस हो जाती है?

15 April 2025 

Author: Shivangi

कई बार हम रात में छोले या राजमा खा लेते हैं. जिससे कई बार गैस की समस्या भी हो जाती है. लेकिन कुछ ऐसे तरीके हैं, जिससे इससे निजात मिल सकती है. 

छोले या राजमा

Image Credit: Pexels

डाइटिशियन के मुताबिक राजमा या छोले बनाने से पहले उन्हें कम से कम 8-9 घंटों के लिए भिगो दें. इन्हें रात में भिगोकर सुबह बना सकते हैं. 

8-9 घंटों 

Image Credit: Pexels

अच्छे तरह भिगोए गए छोले या राजमा जल्दी और अच्छी तरह पक जाते हैं. सही से पकने की वजह से इन्हें पचाना भी आसान हो जाता है. जिससे गैस और ब्लोटिंग की दिक्कत नहीं होती. 

भिगोए 

Image Credit: Pexels

जब आप अधपके छोले या राजमा खाते हैं, तो गैस बनने लगती है. ब्लोटिंग होती है. आपको पेट दर्द भी हो सकता है.

अधपके

Image Credit: Pexels

जब भी राजमा बनाए, तो उसमें करी पत्ते का तड़का ज़रूर लगाएं. दरअसल, करी पत्ता डाइजेस्टिव एंजाइम्स को ठीक से काम करने में मदद करता है. 

करी पत्ते 

Image Credit: Pexels

 डाइजेस्टिव एंजाइम्स एक तरह के प्रोटीन होते हैं, जो खाना पचाने में मदद करते हैं. एसिडिटी, गैस, पेट फूलने जैसी समस्याओं से बचाते हैं. वैसे, करी पत्ता डालने से छोले और राजमा और टेस्टी भी लगते हैं.

प्रोटीन 

Image Credit: Pexels

छोले का राजमा बनाते समय उसमें हींग भी ज़रूर डालनी चाहिए. ये भी डाइजेस्टिव एंजाइम्स को सही से काम करने में मदद करती है.

हींग

Image Credit: Pexels

छोले या राजमा बनाते समय थोड़ी अदरक भी ज़रूर डालें. अदरक में जिंजरोल्स जैसे कंपाउंड होते हैं. जिससे पेट की सूजन दूर होती है. और पेट फूला हुआ नहीं महसूस होता. 

 अदरक

Image Credit: Pexels