मेवा खाने से सेहत को क्या लाभ होता है

26 Sept 2024

Author: Shivangi

हमारे खाने में प्रोटीन होना बहुत ज़रूरी है. ये हमें हेल्दी रखने में मदद करता है. हमारी सेल्स की मरम्मत करता है और नई कोशिकाएं भी बनाता है. 

प्रोटीन

Image Credit: Pexels

जब भी प्रोटीन के सोर्सेज़ की बात होती है, पनीर, अंडा, दूध, दाल और सोयाबीन जैसी चीज़ों का ज़िक्र किया जाता है. मगर, मेवों में भी ढेर सारा प्रोटीन पाया जाता है.

सोर्सेज़ 

Image Credit: Pexels

इन्हें कहीं भी और कभी भी खाया जा सकता है. प्रोटीन के लिए आप कौन से मेवे खा सकते हैं और किस मेवे में कितना प्रोटीन होता है, ये हम आपको बताएंगे. 

मेवा

Image Credit: Pexels

मेवे प्रोटीन के बहुत अच्छे सोर्स होते हैं. जैसे बादाम, काजू, पिस्ता और अखरोट. सिर्फ 100 ग्राम बादाम में ही 21 ग्राम प्रोटीन पाया जाता है. बादाम फाइबर और गुड फैट का भी अच्छा सोर्स है. 

बादाम, काजू

Image Credit: Pexels

इसके अलावा पिस्ता में भी प्रोटीन की मात्रा खूब होती है. 100 ग्राम पिस्ता में 20 ग्राम प्रोटीन होता है. ये हमारे दिल का भी ख्याल रखता है. पिस्ते को आप दूध या दही में डाल कर खा सकते हैं.

पिस्ता

Image Credit: Pexels

100 ग्राम काजू से हमें करीब 18 ग्राम प्रोटीन मिलता है. काजू स्वाद में तो हिट है ही, इसे खाने में डालने से खाना और टेस्टी हो जाता है. 

काजू 

Image Credit: Pexels

आप अखरोट भी खा सकते हैं. 100 ग्राम अखरोट में 15 ग्राम प्रोटीन होता है. वैसे तो अखरोट को ओमेगा-3 फैटी एसिड के लिए जाना जाता है. लेकिन इनमें प्रोटीन भी अच्छी मात्रा में होता है.

अखरोट 

Image Credit: Pexels

लेकिन, हां ये भी ध्यान रखें कि मेवों में कैलोरी काफी होती है. इसलिए इन्हें सीमित मात्रा में ही खाएं. इनका बहुत ज़्यादा इस्तेमाल भी ठीक नहीं है.

कैलोरी

Image Credit: Pexels