ड्राइ फ्रूट्स 

14  Feb 2025

Author: Shivangi

ड्राई फ्रूट्स यानी मेवे हेल्दी होते हैं. ये बात आप जानते हैं. लेकिन, कई बार यही हेल्दी मेवे, उल्टा दांव खेल जाते हैं. यानी नुकसान पहुंचा देते हैं.

ड्राई फ्रूट्स

Image Credit: Getty Image

जब आप कुछ खास गलतियां करते हैं. मेवे खाते वक्त कौन-सी गलतियां इन्हें अनहेल्दी बना देती हैं? ये हमें बताया डाइटिशियन ने. 

गलतियां

Image Credit: Getty Image

डाइटिशियन कहती हैं कि मेवों को हमेशा सीमित मात्रा में ही खाना चाहिए. कई बार लोग भर-भरकर मेवे खाते हैं. इनमें कैलोरी और नेचुरल शुगर होती है.

सीमित मात्रा

Image Credit: Getty Image

बहुत ज़्यादा मेवे खाने से वज़न बढ़ सकता है. ब्लड शुगर लेवल पर भी असर पड़ता है. इसलिए, मेवे लिमिटेड मात्रा में खाएं. किसी चीज़ के हेल्दी होने का मतलब ये नहीं, कि उस पर टूट पढें. 

वज़न बढ़ 

Image Credit: Getty Image

कई बार लोग बाज़ार में मिलने वाले पैक्ड और रोस्टेड मेवे खाते हैं. जैसे काजू या मखाने जिनमें खूब नमक और मसाला पड़ा होता है. इस तरह के स्नैक हेल्दी नहीं होते हैं. 

पैक्ड और रोस्टेड 

Image Credit: Getty Image

अब वैसे तो आप मेवे पूरे दिन में कभी भी खा सकते हैं. लेकिन, इन्हें सुबह-सुबह या एक्सरसाइज़ से पहले खाना ज़्यादा फायदेमंद होता है. क्यों? क्योंकि, ये मेटाबॉलिज़्म बढ़ाते हैं और तुरंत एनर्जी देते हैं. 

एक्सरसाइज़ 

Image Credit: Getty Image

आपको मेवे रात में खाने से परहेज़ करना चाहिए. दरअसल, मेवों में खूब फाइबर होता है. इन्हें रात में सोने से पहले खाने से ब्लोटिंग और गैस की समस्या हो सकती है. वहीं ब्लड शुगर बढ़ने से नींद पर असर पड़ता है.

 रात

Image Credit: Getty Image

कुछ मेवों को भिगोकर खाना ज़्यादा फायदेमंद होता है. जैसे बादाम, अखरोट, अंजीर, किशिमिश वगैरह. जब इन्हें भिगोया जाता है तो ये बहुत नरम हो जाते हैं. नेचुरल शुगर निकलने से इनका स्वाद बढ़ जाता है. 

भिगोकर

Image Credit: Getty Image