विटामिन D से मजबूत होगी इम्यूनिटी

25 Nov 2024

Author: Shivangi

ठंड में लोग अक्सर बीमार पड़ते रहते हैं. इसलिए इम्यूनिटी का मजबूत होना बेहद जरूरी है. इसे मजबूत बनाने में विटामिन D की मदद ले सकते हैं.

बीमार

Image Credit: Pexels

इम्यूनिटी को मजबूत करने के लिए दूध का सेवन कर सकते हैं. दूध के अलावा आलमंड मिल्क, सोया मिल्क और ओट्स मिल्क का भी सेवन कर सकते हैं.

दूध

Image Credit: Pexels

इम्यूनिटी को मजबूत करने के लिए ऑरेंज जूस भी ले सकते हैं.

ऑरेंज जूस

Image Credit: Pexels

मछलीयों में विटामिन D खूब मात्रा में पाई जाती है. इसके अलावा इसमें सैल्मन और मैकेरल भी अच्छे स्रोत होते हैं.

मछली

Image Credit: Pexels

फल जैसे संतरे, केले, कीवी और पपीते भी विटामिन D का अच्छा स्रोत माने जाते हैं.

फल

Image Credit: Pexels

तुरई, फूलगोभी, पत्तेदार सब्जियां जैसे पालक भी विटामिन D का अच्छा स्रोत होता है. 

सब्जियां

Image Credit: Pexels

दही में कैल्शियम और विटामिन D की मात्रा पाई जाती है.

दही

Image Credit: Pexels

मशरूम विटामिन D का सबसे अच्छा स्रोत माना जाता है. इसमें विटामिन D के अलावा B1, B2 और B12 के भी गुण पाए जाते हैं.

मशरूम

Image Credit: Pexels