खाली पेट गर्म पानी के साथ घी पीने के फायदे

24 Apr 2025

Author: Ritika

'घी' के कई फायदे होते हैं. ये तो हम जानते ही है. लेकिन अगर आप सुबह-सुबह खाली पेट गर्म पानी में घी डालकर पीते हैं, तो ये कई मायनों में फायदेमंद साबित हो सकता है.

घी और गर्म पानी

Image Credit: Pexels

गर्मी पानी में घी डालकर पीने से डाइजेस्टिव सिस्टम अच्छे से काम करता है. इसका सेवन से आप पूरे दिन जो भी खाएंगे अच्छे से पचा पाएंगे और आपको एसिडिटी और ब्लोटिंग की भी समस्या नहीं होगी.

Digestive health

Image Credit: Pexels

कहा जाता है कि गर्म पानी और घी का सेवन करने से डिटॉक्सिफिकेशन होता है. रोजाना ऐसा करने से क्रोनिक बीमारी, थकान और सुस्ती को रोकने में मदद मिलती है.

Natural detoxification

Image Credit: Pexels

गर्म पानी और घी का मिश्रण मेटाबॉलिज्म बढ़ाकर, खासकर पेट के आस-पास की चर्बी कम करने में मदद करता है. यानी वजन कम करने के लिए भी ये बेहतरीन तरीका हो सकता है.

Weight Lose

Image Credit: Pexels

घी में मॉइस्चराइजिंग इफेक्ट्स पाए जाते हैं, जो स्किन को हाइड्रेट रखने में मदद करता है साथ ही इसे ग्लोइंग भी बनाता है. हेल्दी स्किन चाहिए तो सुबह-सुबह खाली पेट गर्म पानी के साथ घी पी सकते हैं.

Skin Health

Image Credit: Pexels

माना जाता है कि घी का नियमित रूप से सेवन करने से मानसिक सतर्कता, सीखने की क्षमता, और मेमोरी बूस्ट करने में मदद मिलती है.

Brain health

Image Credit: Pexels

घी का सेवन जोड़ों को चिकना रखने, लचीलापन बढ़ाने और अकड़न को कम करता है. बताया जाता है कि घी विषाक्त पदार्थों को खत्म करने में मदद करता है, जो अक्सर जोड़ों में जमा हो जाते हैं.

Joint health

Image Credit: Pexels

किसी भी सलाह को अमल में लाने से पहले डॉक्टर से जरूर पूछें.

डॉक्टर

Image Credit: Pexels