नींबू करेगा मुंहासे ठीक?

03 Mar 2025

Author: Ritika

एक्ने यानी मुंहासे. इनसे छुटकारा पाने के लिए लोग प्रोडक्ट से लेकर कई घरेलू नुस्खे अपनाते हैं. लेकिन कई बार वो ऐसी चीजों का इस्तेमाल कर जाते हैं, जो स्किन के लिए ठीक नहीं होती.

मुंहासे

Image Credit: Pexels

ऐसी ही एक चीज है नींबू. इसमें विटामिन-C, सिट्रिक एसिड और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं. नींबू को खाने-पीने से फायदा मिलता है. लेकिन चेहरे पर लगाने से नहीं.

नींबू

Image Credit: Pexels

डॉक्टर राकेश जांगड़ा बताते हैं कि मुंहासे ठीक करने के लिए चेहरे पर नींबू का रस नही लगाना चाहिए और ना ही नींबू को रगड़ना चाहिए. ऐसा करने से स्किन में जलन हो सकती है.

साइड इफेक्ट

Image Credit: Pexels

हमारी स्किन काफी सेंसिटिव होती है और नींबू में मौजूद सिट्रिक एसिड, स्किन में जलन और खुजली पैदा कर सकता है. और स्किन को ड्राई बना सकता है.

सेंसिटिव स्किन

Image Credit: Pexels

इसके अलावा अगर चेहरे पर कोई कट लगा है या मुंहासे के घाव है, तो नींबू लगाने से जलन हो सकती है. वो भी काफी तेज. इंफेक्शन तक हो सकता है.

इंफेक्शन

Image Credit: Pexels

चेहरे पर नींबू का रस लगाने से आपके मुंहासे कम होने के बजाय बढ़ सकते हैं.

बढ़ सकती मुसीबत

Image Credit: Pexels

नींबू की वजह से स्किन फोटोसेंसिटिवी हो सकती है. यानी सूरज की रोशनी से चेहरे पर गंभीर एलर्जी का खतरा बढ़ सकता है. गहरे धब्बे भी हो सकते हैं.

फोटोसेंसिटिवी

Image Credit: Pexels

इसलिए मुंहासे ठीक करने के लिए डॉक्टर से मिलें. डॉक्टर की सलाह के बिना कोई प्रोडक्ट इस्तेमाल न करें. और मुंहासों को नोचें भी नहीं. ऐसा करने से स्किन पर निशान पड़ सकते हैं.

डॉक्टर सलाह

Image Credit: Pexels