वजन कम करने के लिए क्या करें

18 Dec 2024 

Author: Shivangi

वजन कम करने के लिए लोग नए-नए मेथड अपनाते रहते हैं. कभी जिम, कभी योगा तो कभी मॉर्निंग वॉक.

मॉर्निंग वॉक

Image Credit: Pexels

सुबह-सुबह पार्क में काफी लोग वॉक करते दिखाई देते हैं. जो अपनी वॉक को ही एक्सरसाइज मान लेते हैं.

वॉक

Image Credit: Pexels

डॉक्टर के अनुसार वजन कम करने के लिए वॉक करना ही काफी नहीं होता है. और अगर धीरे चल रहे हैं तब तो बिल्कुल नहीं.

वजन

Image Credit: Pexels

वजन कम करने के लिए काफी तेज चलना होता है जिसे लोग जॉगिंग भी कहते हैं. जॉगिंग की शुरुआत में पहले धीरे चलिए. फिर तेज चलना शुरू करें फिर भागने लगें.

तेज

Image Credit: Pexels

डॉक्टर के मुताबिक जब तक पसीना नहीं निकले, तब तक वो एक्सरसाइज नहीं होता है.

पसीना

Image Credit: Pexels

जॉगिंग की शुरुआत से पहले चलने की आदत डालें. फिर धीरे-धीरे जॉगिंग की तरफ बढ़ें.

धीरे-धीरे

Image Credit: Pexels

डॉक्टर के अनुसार वजन मेंटेन करने में पिलाटे भी मददगार होता है.

पिलाटे

Image Credit: Pexels

इन सब के अलावा वजन कम करने के लिए खानपान का भी अच्छे से ख्याल रखें. ज्यादा तली चीजों से दूरी बना लें.

खानपान

Image Credit: Pexels