भावनाओं में बहकर फैसले लेने से बचें? 

24 March 2025

Author: Shivangi

भावनाओं का होना बहुत जरूरी है. लेकिन कई बार भावनाएं हमारे ऊपर हावी हो जाती हैं, जिससे लोग सही फैसले नहीं ले पाते. 

भावनाएं  

Image Credit: Pexels 

भावनाओं को काबू करने से जीवन में बैलेंस आता है और यह जीवन को आसान बनाने में मदद करता है. जब भावनाओं को काबू करना मुश्किल हो, तो गहरी सांस लें और उल्टी गिनती करके अपने मन को शांत करें.  

बैलेंस

Image Credit: Pexels 

अपनी नकारात्मक भावनाओं को बदलने की कोशिश करें. ज्यादा से ज्यादा पॉजिटिव सोचने का प्रयास करें.  

नकारात्मक भावनाएं  

Image Credit: Pexels 

जब भी किसी बात से गुस्सा आए या चिढ़ महसूस हो, थोड़ी देर चुप रहें. तुरंत रिएक्ट करने से बचें.  

रिएक्शन 

Image Credit: Pexels 

स्ट्रेस होने पर किसी शांत जगह पर बैठें. अगर चीजें सॉल्व न हों, तो उन्हें लिखकर सुलझाने की कोशिश करें.  

शांत 

Image Credit: Pexels 

मन को शांत करने के लिए संगीत सुनें, कुछ अच्छा देखें या किताब पढ़ें. अगर इससे भी मन शांत न हो, तो सोने की कोशिश करें.  

संगीत 

Image Credit: Pexels 

अपने भावनाओं को मेडिटेशन के जरिए भी नियंत्रित कर सकते हैं. इससे फोकस करने में मदद मिलती है.  

मेडिटेशन  

Image Credit: Pexels 

अगर एंग्जायटी की समस्या ज्यादा हो, तो किसी दोस्त से बात करें. इसके अलावा, किसी थेरेपिस्ट की मदद भी ले सकते हैं.  

मदद  

Image Credit: Pexels