स्वाद और सेहत का जुगाड़ 

24 Sept 2024 

Author: Shivangi

दही खाने में तो स्वाद से भरा होता ही है, इसके अलावा इससे सेहत को भी कई लाभ मिलते हैं.

दही

Image Credit: Meta AI

देश के अलग-अलग कोनों में दही से अलग-अलग प्रकार की डिश बनती हैं, जिसे घर पर आसानी से बनाया जा सकता है.

डिश 

Image Credit: Meta AI

दही भल्ला एक नॉर्थ इंडियन डिश है. इस डिश में उबले हुए चने का इस्तेमाल किया जाता है. इसके अलावा इसमें चटनी और मसालों का उपयोग होता है. इसे खट्टे-मीठे दोनों तरह से बनाया जाता है.

दही भल्ला

Image Credit: Wikipedia

दही पूरी एक तरह का चाट आइटम है. इसमें दही, आलू, प्याज जैसी अन्य सामग्री का इस्तेमाल किया जाता है.

दही पुरी

Image Credit: Wikipedia

रायता वैसे तो एक साइड डिश है, लेकिन खाने के स्वाद में चार चांद लगा देता है. रायता प्याज, खीरा, लौकी इत्यादि से बनाया जा सकता है.

रायता

Image Credit: Wikipedia

अगर किसी को भिंडी की सब्जी पसंद नहीं आती है, तो वो दही भिंडी बना सकते हैं. इसे कढ़ी की तरह बनाया जाता है. और इसमें दही का खूब इस्तेमाल होता है.

दही भिंडी

Image Credit: Wikipedia

दही वड़ा बनाना काफी आसान है. इसे बनाने के लिए उड़द की दाल से बने वड़ों के साथ दही का इस्तेमाल किया जाता है. इसके अलावा इसमें चटनी और मसाले भी होते हैं.

दही वड़ा

Image Credit: Wikipedia

पखाल भात ओडिशा की डिश है. इसे बनाने के लिए बने हुए चावल को कुछ घंटों के लिए पानी में रख दिया जाता है. इसके बाद इसमें दही, कड़ी पत्ता, हरी धनिया और मिर्च का इस्तेमाल किया जाता है.

पखाल भात

Image Credit: Wikipedia