रतालू खाने के फायदे जानते हैं? 

18 April 2025 

Author Author Name

रतालू को कई नामों से जाना जाता है. जैसे सूरन और जिमीकंद. अक्सर शकरकंद को रतालू समझ लिया जाता है. लेकिन शकरकंद और रतालू में अंतर होता है. 

रतालू 

Image Credit: Pexels

रतालू का बाहरी हिस्सा काफी खुरदरा होता है. अंदर से ये नारंगी, गुलाबी, बैंगनी, पीले या सफेद रंग का हो सकता है. इसकी सब्ज़ी अलग-अलग तरह से बनाई जा सकती है.

सब्ज़ी 

Image Credit: Pexels

रतालू खाने से सेहत को कई लाभ मिलते हैं. इससे भी ज्यादा देसी रतालू सेहत के लिए अच्छा होता है. 

देसी रतालू 

Image Credit: Pexels

रतालू खाने से वजन घटाने में मदद मिलती है. साथ ही ये हाई बीपी वालों के लिए फायदेमंद होता है. 

वजन  

Image Credit: Pexels

रतालू बॉडी से खराब कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कम करने में मदद करता है. 

कोलेस्ट्रॉल

Image Credit: Pexels

रतालू में डायोसजेनिन नाम का केमिकल कंपाउंड पाया जाता है. इसे एंटी-इन्फ्लेमेटरी माना जाता है. यानी सूजन कम करने वाला. इसलिए रतालू अर्थराइटिस के कारण होने वाले दर्द से राहत पहुंचाने में मददगार हो सकता है.

एंटी-इन्फ्लेमेटरी

Image Credit: Pexels

रतालू में मौजूद डायोसजेनिन स्किन की नई कोशिकाओं को बनाने में मदद करता है. इस वजह से ये एंटी-एजिंग एजेंट का भी काम करता है. यानी स्किन को जल्दी बूढ़ा होने से रोकता है.

स्किन 

Image Credit: Pexels

रतालू ग्लाइसेमिक इंडेक्स 24 होता है. जो शुगर के मरीजों के लिए भी फायदेमंद माना जाता है. 

ब्लड शुगर 

Image Credit: Pexels