डायबिटीज़ वालों के लिए केला कितना हेल्दी

11 Feb 2025

Author: Shivangi

केला. ये एक ‘ऑल सीज़न फ्रूट’ है. यानी ये पूरे साल मार्केट में बिकता है. इसे कभी भी, किसी भी मौसम में खाया जा सकता है. लेकिन, क्या डायबिटीज़ के मरीज़ केला खा सकते हैं?

केला

Image Credit: Pexels

डाइटिशियन के मुताबिक केले में फाइबर, पोटैशियम, विटामिन B6, विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं. इसे खाना सेहत के लिए अच्छा है. 

डाइटिशियन 

Image Credit: Pexels

डायबिटीज़ के मरीज़ भी केला खा सकते हैं. लेकिन बहुत ही सीमित मात्रा में. दरअसल, केले का ग्लाइसेमिक इंडेक्स 31 से 62 के बीच होता है. यानी कुछ केलों का ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है.

खा सकते है

Image Credit: Pexels

अगर ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होगा. तो इसका मतलब कि उसे खाने के बाद कार्बोहाइड्रेट जल्दी ग्लूकोज़ में नहीं बदलेगा. जिससे ब्लड शुगर लेवल भी तेज़ी से नहीं बढ़ेगा. 

ग्लाइसेमिक इंडेक्स

Image Credit: Pexels

वहीं अगर ग्लाइसेमिक इंडेक्स मीडियम होगा. तो कार्बोहाइड्रेट धीरे-धीरे ग्लूकोज़ में बदलने लगेगा. जिससे खून में शुगर का लेवल बढ़ जाएगा.

कार्बोहाइड्रेट 

Image Credit: Pexels

यानी, अगर डायबिटीज़ के मरीज़ केला खाना चाहते हैं. तो वो ये ज़रूर देखें कि केला कितना पका हुआ है.  अगर केला ज़्यादा पका हुआ हो, तो उसे खाने से परहेज़ करें. ऐसा केला खाएं जो बहुत ज़्यादा पका हुआ न हो.

डायबिटीज़ 

Image Credit: Pexels

इसके अलावा, केले का साइज़ और उसकी मात्रा का भी ध्यान रखें. आप ज़्यादा से ज़्यादा एक दिन में मीडियम साइज़ के 2 केले खा सकते हैं. बहुत ज़्यादा केले खाने से बचें. वरना शुगर लेवल तेज़ी से बढ़ने का रिस्क रहेगा.

मीडियम साइज़

Image Credit: Pexels

आप केले को अकेले खाने के बजाय नटस, दही या पीनट बटर के साथ खा सकते हैं. इससे ब्लड शुगर लेवल तेज़ी से नहीं बढ़ेंगे. साथ ही, केले का शेक या स्मूदी बनाने से बचें. इससे केला जल्दी पच जाता है. और, ब्लड शुगर लेवल तेज़ी से बढ़ सकता है. 

ब्लड शुगर

Image Credit: Pexels