अंडे से होने वाली गंभीर बीमारियां 

09 Apr 2025

Author: Ritika

अंडा खाना पसंद है? बहुत बढ़िया. अंडे में प्रोटीन की मात्रा बहुत अच्छी होती है. ये तो फिर पक्का सुना होगा! लेकिन थोड़ा रुकिए. आपको बता दें कि इस अंडे से आपको इंफेक्शन भी हो सकता है.

अंडा

Image Credit: Pexels

डरा नहीं रहे है सिर्फ बता रहे हैं क्योंकि अंडे को सही से पकाकर नहीं खाया तो आपको कई तरह के बीमारियां हो सकती हैं.

संक्रमण

Image Credit: Pexels

साल्मोनेला बैक्टीरिया अंडे के अंदर के हिस्से को संक्रमित करता है. इसलिए खाने से पहले इसे सही से पकाना जरूरी है. वरना आपको डायरिया या बुखार हो सकता है.

साल्मोनेला बैक्टीरिया

Image Credit: Pexels

ये बैक्टीरिया अंडे को खराब कर सकता है. ऐसे में अंडा सही से पका कर नहीं खाया तो फूड प्वाइजनिंग हो सकती है.

कैंपिलोबैक्टीरियोसिस

Image Credit: Pexels

कुछ अंडे लिस्टेरिया बैक्टीरिया से इन्फेक्टेड हो सकते हैं. इस संक्रमित अंडे को खाने से इम्यून सिस्टम कमजोर हो सकता है.

लिस्टेरियोसिस

Image Credit: Pexels

नोरोवारस से संक्रमित अंडे के सेवन से पेट संबंधी बीमारियां हो सकती है.

नोरोवायरस इंफेक्शन

Image Credit: Pexels

कच्चे या कम पके हुए सीफूड या अंडों के सेवन से विब्रियो इंफेक्शन का भी खतरा बढ़ सकता है.

विब्रियो संक्रमण

Image Credit: Pexels

यहां बताई गई जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर से बात कर लें.

डॉक्टर

Image Credit: Pexels