Date: August 9, 2023
By Manasi Samadhiya
ये चीजें खाने से ठीक होगा खराब मूड!
हैप्पी मूड के लिए क्या खाएं?
हमारे मूड का खाने से तगड़ा कनेक्शन होता है. कहते हैं कि कुछ खाने की ऐसी चीजें हैं जो खराब मूड को झट-पट ठीक कर सकती हैं.
अखरोट
अखरोट में भरपूर मात्रा में ओमेगा-3 और फैटी एसिड होते हैं. ये हमारे मूड और इमोशन्स को बैलेंस और अपलिफ्ट करने में मदद करते हैं.
ग्रीन-टी
ग्रीट-टी भी खराब मूड को ठीक कर सकती है. इसमें अमीनो एसिड्स होते हैं. ग्रीन टी की खुशबू भी आपको शांत करती है. ये एकाग्रता और मानसिक शांति बढ़ाने में मदद करती है.
कॉफी आपकी एनर्जी को एक इंस्टैंट बूस्ट देती है. ये मूड ठीक करने में मदद करती है. सिर में भारीपन, थकान और मूड खराब होने पर आपको एक कप कॉफी पी लेनी चाहिए.
कॉफी
केसर
केसर भी मूड ठीक करने के लिए काफी अच्छा माना जाता है. इसकी महक मन को काफी शांत करती है. मूड खराब होने पर आप केसर दूध या केसर वाली ग्रीन टी पी सकते हैं.
डार्क चॉकलेट
डार्क चॉकलेट PMS के दौरान होने वाले मूड स्विंग्स के लिए काफी असरदार है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स हॉर्मोन्स को बूस्ट कर तनाव कम करते हैं.
केला
केले में कार्बोहाइड्रेड, पोटैशियम, विटामिन बी-6, प्रो-बायोटिक, फाइबर और मैग्नीशियम जैसे कई जरूरी तत्व होते हैं. ये एनर्जी का इंस्टैंट बूस्ट देकर मू़ड ठीक करता है.
ओट्स
ओट्स में भरपूर मात्रा में फाइबर पाया जाता है जो ब्लड शुगर लेवल को स्थिर कर खराब मूड को ठीक करने में मदद करता है. इसमें आयरन भी होता है जो हैप्पी हॉर्मोन्स को बैलेंस करता है.
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना