शादी से पहले जरा अपने पार्टनर का पसीना सूंघकर देखिए

10 Apr 2025

Author: Ritika

शादी करने से पहले हम अपने पार्टनर में जितनी खूबियां देखते हैं, उनकी कोई हद नहीं. अब लव मैरिज हो या अरेंज मैरिज अगर कुछ चीज पसंद नहीं आई तो नाव आगे नहीं बढ़ती है.

शादी

Image Credit: Pexels

इसलिए शादी से पहले ही देख लिया जाता है कि पार्टनर में क्या पसंद है या नही. लेकिन एक चीज है, जो आपको शादी से पहले अपने पार्टनर में देखनी चाहिए.

खूबियां

Image Credit: Pexels

अपने पार्टनर में अगर आप ये चीज देखेंगे तो समझिए आपके बच्चे ताकतवर भी होंगे और हेल्दी भी.

पार्टनर

Image Credit: Pexels

दरअसल, आप अपने पार्टनर का पसीना या कहे बगल सूंघकर जान सकते हैं कि आपके बच्चों को इम्यून सिस्टम अच्छा होगा या नहीं. इसके पीछे एक साइंस है.

पसीना

Image Credit: Pexels

हमारी नाक Major Histocompatibility Complex (MHC) को पहचान सकती है. ये एक जीन समूह है, जो इम्यून सिस्टम का अहम हिस्सा है.  

MHC

Image Credit: Pexels

दो अलग-अलग MHC मिलकर बच्चे में अच्छी इम्यूनिटी, ज्यादा ताकतवर और ज्यादा सर्वाइवल के चांस बढ़ा सकते हैं.

अलग-अलग MHC

Image Credit: Pexels

ऐसे में अगर आपके पार्टनर से नेचुरल सेंट की महक आती है, तो ये एक साइन हो सकता है.

नेचुरल सेंट

Image Credit: Pexels

शादी में साइंस या साइंस के हिसाब से शादी. फैसला आपका है.

साइंस

Image Credit: Pexels