नींद ना आने के लिए ये विटामिन जिम्मेदार

21 Feb 2025

Author: Ritika

कई लोगों की परेशानी होती है कि उन्हें रात में जल्दी नींद नहीं आती. पर्याप्त नींद न मिलने से व्यक्ति पूरे दिन थका हुआ महसूस करता है.

नींद

Image Credit: Pexels

अगर आपके साथ भी ये समस्या है तो बता दें कि नींद न आने के पीछे विटामिन की कमी भी हो सकती है.

विटामिन कमी

Image Credit: Pexels

विटामिन डी हड्डियों के लिए जरूरी होता है. लेकिन शरीर में इसकी कमी से रात में नींद में दिक्कत हो सकती है.

विटामिन डी

Image Credit: Pexels

विटामिन डी की कमी से नींद आने में तो परेशानी आती ही है. साथ ही ये आपके स्लीप पैटर्न को भी बिगाड़ देता है.

स्लिप पैटर्न

Image Credit: Pexels

विटामिन डी की कमी से शरीर में मेलाटोनिन नाम का हार्मोन का बनना कम हो जाता है. इससे नींद नहीं आती और बेचैनी भी हो सकती है.

मेलाटोनिन

Image Credit: Pexels

विटामिन डी की कमी को पूरा करने के लिए सुबह की गुनगुनी धूप लें. विटामिन डी लेने का ये सबसे अच्छा तरीका है.

कमी पूरा

Image Credit: Pexels

विटामिन डी की कमी पूरा करने के लिए डाइट में दूध, दही, संतरा, कीवी और अंडा शामिल करें.

ये भी खाएं

Image Credit: Pexels

नींद से जुड़ी समस्या अगर ठीक नहीं हो रही, तो विशेषज्ञ से सलाह लें.

विशेषज्ञ

Image Credit: Pexels