18 March 2025
Author: Shivangi
TasteAtlas ने दुनिया की बेहतरीन ब्रेड की लिस्ट निकाली है. इस लिस्ट में न सिर्फ कई भारतीय डिश ने अपनी जगह बनाई, बल्कि पहला स्थान भी भारतीय डिश को ही मिला.
Image Credit: Google
TasteAtlas ने बटर गार्लिक नान को 4.7 अंक दिए. वहीं, दूसरे स्थान पर अमृतसरी कुल्चा को रखा गया. इस डिश को भी 4.7 अंक मिले.
Image Credit: Google
इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर जगह बनाने वाली एक तुर्की डिश रही, जिसे खमीरी आटे से बनाया जाता है.
Image Credit: Google
लिस्ट में 6वें नंबर पर परोटा रहा, जो एक साउथ इंडियन डिश है.
Image Credit: Google
नान को इस लिस्ट में 8वां स्थान दिया गया. इस डिश को 4.5 अंक मिले.
Image Credit: Google
TasteAtlas की लिस्ट में 18वें नंबर पर पराठा रहा, जिसे 4.4 अंक मिले. भटूरा इस लिस्ट में 4.4 अंक पाकर 26वें स्थान पर रहा.
Image Credit: Google
आलू नान 28वें नंबर पर रहा, जिसे 4.4 अंक मिले. वहीं, 35वें नंबर पर रोटी रही, जिसे 4.3 अंक मिले.
Image Credit: Google
TasteAtlas की लिस्ट में कुल 50 डिश शामिल की गईं, जिसमें आखिरी स्थान 'बोलो लेवेडो' डिश को मिला, जिसे 4.3 अंक दिए गए. जो एक पुर्तगाली डिश है
Image Credit: Google