Date: June 21, 2023

By Manasi Samadhiya

कमर दर्द ठीक करने के लिए बेस्ट योगासन!

बैक पेन की शिकायत काफी आम है. घंटों एक सीट पर बैठकर काम करने के चलते ये समस्या हो सकती है. यदि आप भी इस समस्या ये परेशान हैं तो ये योगासन आपके काम आ सकते हैं.

कंधरासन

पीठ के बल लेटकर किया जाने वाला ये आसन कमर दर्द के लिए काफी असरदार है. इसे भी अपने योग रिजीम में शामिल करना चाहिए.

हलासन

हलासन शरीर को लचीला बनाने के लिए काफी असरदार है. इससे हमारी रीढ़ की हड्डी मजबूत होती है. 

पश्चिमोत्तानासन

न सिर्फ कमर दर्द के लिए बल्कि ये आसन गैस की समस्या को दूर करने और पेट कम करने के लिए भी काफी प्रभावी है.

उष्ट्रासन

उष्ट्रासन में शरीर की आकृति ऊंट की तरह बनाई जाती है. इस आसन को कैमल पोज भी कहा जाता है. इससे कमर दर्द में आराम मिलता है.

अर्ध मत्स्येन्द्रासन

ये आसन शरीर की टेंशन को दूर करता है और कमर दर्द में राहत देता है. इसे रोज करने से आपका शरीर काफी रिलैक्स्ड रहेगा.

मकरासन

मकरासन शरीर को रिलैक्स करने के लिए एक काफी अच्छा आसन है. इससे कमर दर्द में भी आराम मिलता है.

भुजंगासन

कमर दर्द से राहत दिलाने के लिए भुजंगासन बेहद कारगर है. इसे कोबरा पोज भी कहा जाता है. कमर दर्द की शिकायत रहती है तो आपको रोज सुबह ये आसन करना चाहिए.

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more