अपनी संस्कृति के लिए मशहूर 'द गोल्डन सिटी' यानी जैसलमेर सोलो ट्रैवलर्स के लिए परफेक्ट है. यहां रुकने के लिए बढ़िया हॉस्टल्स हैं. राजस्थान की ये डेस्टिनेशन आपको जरूर घूमनी चाहिए.
वाराणसी
भारत के सबसे पुराने शहरों में से एक वारणसी या बनारस की वाईब ही अलग है. गंगा किनारे बसे इस शहर में बहुत टेस्टी खाना मिलता है. यहां के घाटों पर आप जितना चाहें उतना घूम सकते हैं.
जयपुर
घूमने के लिए राजस्थान के सभी शहर अच्छे हैं. अकेले जाने के लिए जयपुर भी बहुत अच्छा डेस्टिनेशन है. यहां बहुत प्यारे कैफे हैं. साथ ही शॉपिंग करने में भी आपको बहुत मजा आएगा.
हंपी
प्राचीन इतिहास और आर्किटेक्चर का शौक है तो कर्नाटक का हंपी एक बहुत अच्छी जगह है. ये यंगस्टर्स के बीच काफी फेमस है.
गोवा
ये डेस्टिनेशन तो हम सबकी चेकलिस्ट में है. टूरिस्ट फ्रेंडली, सेफ और बहुत खूबसूरत. अगर सोलो ट्रैवलर हैं तो कम से कम एक बार आपको गोआ जाना ही चाहिए.
दार्जीलिंग
ये एक बेहद ही खूबसूरत और शांत जगह है. सुकून चाहिए तो आपको यहां जाना चाहिए. चाय की चुस्कियां और पहाड़ों की साफ ठंडी हवा आपको रिफ्रेश कर देगी.
पुड्डुचेरी
समुद्र किनारे बसी इस जगह को भारत का फ्रांस कहा जाता है. ये रंग बिरंगी फ्रेंच इमारतों और चिल वाईब के लिए फेमस है. यहां की बीच काफी खूबसूरत हैं और खाना भी काफी टेस्टी है.
ऋषिकेश
एक क्विक ट्रिप के लिए ये बेस्ट डेस्टिनेशन है. यहां कई सारे हॉस्टल और कैंप हैं जहां आप आसानी से रुक सकते हैं. साथ ही हरिद्वार भी जाया जा सकता है.
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना