Date: Sept 11, 2023
By Manasi Samadhiya
शादी की शॉपिंग के लिए दिल्ली के बेस्ट बाजार
कई लोग शादी की शॉपिंग के लिए दूर दराज से दिल्ली आते हैं. क्योंकि यहां आपको शादी से जुड़ा A-Z सामान सस्ते दामों पर मिल जाता है. आईए जानते हैं वेडिंग शॉपिंग के लिए दिल्ले के बेस्ट मार्केट.
चांदनी चौक
ये एशिया का सबसे बड़ा मार्केट माना जाता है. यहां आपको लहंगा, शेरवानी से लेकर फुटवेयर और ज्वेलरी सब कुछ सस्ते से सस्ते दामों पर मिल जाएगा.
लाजपत नगर
इसे सेंट्रल मार्केट भी कहते हैं. यहां आपको थोक की कीमत पर लहंगे और साड़ियों की फुल रेंज मिल जाएगी. हूबहू बॉलीवुड सितारों वाले लहंगे भी.
सीलमपुर
कहते हैं कि दिल्ली के इस मार्केट में हेवी लहंगों को बनाया जाता है. जरी से लेकर कढ़ाई तक का काम यहां होता है. इसलिए यहां आप अपना मनपसंद लहंगा न सिर्फ खरीद सकते हैं पर बनवा भी सकते हैं.
करोल बाग
शादी की शॉपिंग के लिए करोल बाग भी काफी अच्छा मार्केट है. यहां से आप लहंगा और लेने-देने के कपड़े खरीद सकते हैं.
राजौरी गार्डन
वेस्ट दिल्ली का ये मार्केट भी शादी की शॉपिंग के लिए फेमस है. यहां 3 हजार रुपए से ब्राइडल लहंगे की रेंज शुरू हो जाती है.
चावड़ी बाजार
शादी के कार्ड पर लोग काफी खर्च करते हैं. अगर शॉपिंग के लिए दिल्ली आए ही हैं तो कार्ड का ऑर्डर चावड़ी बाजार में देते हुए जाइएगा. यहां सस्ते और ट्रेंडी कार्ड 7 रूपये से शुरू हो जाते हैं.
तिलक नगर
दिल्ली का तिलक नगर मार्केट वेडिंग ज्वेलरी के लिए काफी फेमस है. यहां हर तरह की आर्टिफिशियल ज्वेलरी की रेंज मिल जाती है.
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना